Giridih: जिले के तिसरी-गांवा मुख्य मार्ग पर सोमवार की शाम सड़क दुर्घटना हो गई। इसमें दो बाइकों के बीच हुई टक्कर के दौरान एक बाइक सवार पास से गुजर रहे ट्रक के नीचे चला गया, जिससे उसके दोनों पैर अलग हो गए, जबकि दोनों बाइक पर सवार अन्य तीन लोग भी घायल हो गए। आनन फानन में तिसरी पुलिस मौके पहुंची और पुलिस जीप में डालकर सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिसरी पहुंचाया।
Giridih: हादसे में चार घायल
मिली जानकारी के अनुसार, मनसाडीह ओपी क्षेत्र के बिरनी-कुंडी निवासी श्यामू हांसदा, संजय बेसरा और हुकुम हेमब्रम एक बाइक पर सवार होकर तिसरी के केंवटाटांड अपने रिश्तेदार के यहां जा रहे थे। वहीं भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के फुटका के रहने वाले महेश हेमब्रम अपनी पत्नी संतोषी मरांडी और बच्चे के साथ बाइक से गांवा से अपने घर लौट रहे थे। तभी गांवा तिसरी मुख्य मार्ग पर बीएसएनएल टावर के पास दोनों के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई।
Giridih: एम्बुलेंस के अभाव कराहता रहा घायल
टक्कर के दौरान श्यामू हांसदा पास से गुजर रहे एक ट्रक के नीचे चला गया। ट्रक से दबकर श्यामू के दोनों पैर कट गए।
इलाज के बाद श्यामू हांसदा, संजय बेसरा और महेश हेमब्रम को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया, लेकिन एम्बुलेंस के अभाव के कारण तकरीबन काफी देर तक श्यामू हांसदा एम्बुलेंस की आस में अस्पताल में ही पड़ा दर्द से कराहता रहा।
Giridih: श्यामू की स्थिति नाजुक
वहीं महेश हेमब्रम के परिजन ऑटो से उसे ले गए। अंततः एम्बुलेंस से श्यामू को गिरिडीह भेजा गया। श्यामू की स्थिति नाजुक बताई जा रही है। बताते चलें कि तिसरी में 108 एम्बुलेंस सेवा का वाहन नहीं रहने के कारण आपातकालीन सेवाओं में लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
सागर गुप्ता की रिपोर्ट
Highlights