Saturday, October 25, 2025
Loading Live TV...

Latest News

IND vs AUS 3rd ODI: ऑस्ट्रेलिया पर भारत की 9 विकेट से शानदार जीत, रोहित-विराट की जबरदस्त नाबाद पारी

IND vs AUS 3rd ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला शनिवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में खेला गया। इस मैच में भारतीय टीम ने 9 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया ने पहले दो मैच जीतकर सीरीज पर 2-1 से कब्जा किया।IND vs AUS 3rd ODI: रोहित और कोहली का कमाल ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिए गए 237 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 38.3 ओवर में 1 विकेट खोकर जीत हासिल की। कप्तान शुभमन गिल और रोहित शर्मा ने भारत को सधी हुई शुरुआत...

‘BJP-JDU सरकार ने किया बिहार की आस्था पर आघात, छठ यात्रियों के साथ निर्मम कुठाराघात’

पटना : अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी (AICC) के महासचिव अविनाश पांडे ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए केंद्र की एनडीए सरकार द्वारा छठ व्रतियों के लिए किए गए ट्रेनों के इंतजाम को नाकाफी बताया। उन्होंने कहा कि देश में कुल 13,452 यात्री ट्रेनें ही हैं, तो फिर बिहार के लिए 12,000 ट्रेनों की झूठी खबर क्यों फैलाई गई? आज अमित शाह बिहार ठाठ-बाट से उड़नखटोले में आ रहे हैं और हमारे बिहारी भाई टॉयलेट में यातनाएँ पा रहे हैं।BJP-JDU सरकार ने छठ महापर्व के पवित्र अवसर पर समूचे बिहार की धार्मिक...

मधेपुरा में NDA का शक्ति प्रदर्शन, जीतन राम मांझी बोले – मोदी के नेतृत्व में भारत बनेगा विश्व की तीसरी सबसे बड़ी ताकत

मधेपुरा में NDA का शक्ति प्रदर्शन, जीतन राम मांझी बोले – मोदी के नेतृत्व में भारत बनेगा विश्व की तीसरी सबसे बड़ी ताकत मधेपुरा : सदर अनुमंडल के सिंहेश्वर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कुमारखंड प्रखंड स्थित रामनगर में शनिवार को NDA समर्थित जदयू प्रत्याशी रमेश ऋषिदेव के समर्थन में एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया। सभा को पूर्व मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, भाजपा नेता एवं केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, तथा राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर ने संबोधित किया।भारत जल्द ही बनेगा तीसरी सबसे बड़ी महाशक्ति सभा में उमड़ी भारी भीड़ को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री जीतन...

Chakulia: ट्रेन में भीख मांगने वाले समुदाय की बेटी बनी मिसाल: दामिनी सबर ने इंटर में पाई प्रथम श्रेणी, पढ़ाई के लिए शादी से किया इनकार

“Efficient supply chain and cargo logistics service in Bihar and Jharkhand”
Advertisment

Chakulia: झारखंड के हाशिए पर खड़े खानाबदोश गुलगुलिया समुदाय की बेटी दामिनी सबर ने समाज की सोच को झकझोर दिया है। कभी ट्रेनों में भीख मांगने वाले समुदाय से आने वाली दामिनी ने 2025 की इंटर (IA) परीक्षा प्रथम श्रेणी में 67% अंक लाकर न सिर्फ अपने परिवार बल्कि पूरे समाज के लिए प्रेरणा की मिसाल पेश की है। इससे पहले 2023 में उसने मैट्रिक भी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण किया था।

गुलगुलिया जाति से ऐसा करने वाली पहली छात्रा बनी 

दामिनी गुलगुलिया जाति से मैट्रिक और इंटर पास करने वाली पहली छात्रा बन गई है। उसके इस सफर की शुरुआत उस वक्त हुई जब जिला की तत्कालीन उपायुक्त विजया जाधव की पहल पर उसका नामांकन कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में कराया गया। दामिनी ने वहां से प्लस टू की पढ़ाई की और अब इतिहास विषय से स्नातक करना चाहती है।

शादी से किया इनकार पढ़ाई के लिए लड़ी लड़ाई

दामिनी सबर ने बाल विवाह की सामाजिक बेड़ियों को तोड़कर शिक्षा की राह को चुना। मैट्रिक की परीक्षा पास करते ही जब परिवार ने उसकी शादी तय कर दी, तब दामिनी ने साफ इनकार कर दिया। यह साहसी कदम उस समाज के लिए प्रेरणा बन गया, जहां कम उम्र में बेटियों की शादी आम बात मानी जाती है। दामिनी ने अपनी स्थिति तत्कालीन बाल विकास विभाग की सुपरवाइजर सविता सिन्हा को बताई। उन्होंने तत्काल हस्तक्षेप कर दामिनी के परिवार को समझाया और इस बाल विवाह को रोकने में सफलता हासिल की। इसी पहल के बाद दामिनी की पढ़ाई का रास्ता फिर से खुल सका।

Chakulia: पेड़ के नीचे पढ़ाई, मजदूरी से घर चलाया

दामिनी उस समय बेघर हो गई थी, जब मैट्रिक परीक्षा से ठीक पहले तेज आंधी-तूफान में उसका मिट्टी का घर गिर गया। पिता के निधन के बाद दामिनी ने छह भाई-बहनों और मां के साथ मजदूरी कर घर चलाया। पढ़ाई के साथ-साथ वह रोजी-रोटी के लिए भी संघर्ष करती रही। लेकिन हालात से हार मानने की बजाय उसने पेड़ के नीचे बैठकर पढ़ाई की और मैट्रिक प्रथम श्रेणी से पास की।

जाति प्रमाण पत्र के लिए संघर्षरत

मगर अब वह जाति प्रमाण पत्र की समस्या से जूझ रही है। उसका समुदाय अंचल कार्यालय की सूची में शामिल नहीं है और ना ही उसके पास कोई जमीन या घर है, जिससे प्रमाण पत्र बनवाना मुश्किल हो रहा है। दामिनी ने अपनी समस्या स्थानीय बीडीओ आरती मुंडा और उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी को बताई है। उपायुक्त ने जाति प्रमाण पत्र हेतु आवेदन मांगा है, जो दामिनी ने भेज भी दिया है।

Related Posts

बेटा बना मां का कातिल, जानें क्या है मामला..

Chakulia : बेटा बना मां का कातिल - जिले से शुक्रवार को एक बेहद दर्दनाक और चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जिले के...

जमशेदपुर के हर हर गुट्टू क्षेत्र से 40 वर्षीय बाबलू शर्मा...

जमशेदपुर: हर हर गुट्टू क्षेत्र से 40 वर्षीय बाबलू शर्मा 29 अगस्त 2025 से रहस्यमयी तरीके से लापता हैं। परिवार ने गुमशुदगी की रिपोर्ट...

Chakulia: डेढ़ करोड़ की लूटकांड का सनसनीखेज खुलासा, दो शातिर हथियार...

Chakulia : जिले की चाकुलिया थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, जहां डेढ़ करोड़ लूटकांड मामले का की सनसनीखेज खुलासा करते हुए दो कुख्यात...
152,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
651,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel