धनबाद : कोयलांचल में कोरोना के मामले में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. प्रतिदिन 100 से अधिक मरीज संक्रमित पाए जा रहे हैं. इस चेन को तोड़ने के लिए धनबाद जिला प्रशासन की ओर से मास्क अप अभियान चलाया जा रहा था. सैनिटाइजेशन करने के साथ साथ लोगों को सतर्कता बरतने का अनुरोध किया जा रहा था. लेकिन अब मास्क अप अभियान मजाक बन गया है. धनबाद के जैप 3 परिसर में सेनेटाइजेशन कैम्प बनाया गया था. वहां पकड़े गए लोगों को वहां दिन भर रखा जाता था और ऑडियो-वीडियो प्रोजेक्टर के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाता था. लेकिन अब ये तमाम सुविधाएं फाइलों में सिमट गई है. कैम्प में अब सिर्फ कोविड जांच के अलावे कोई व्यवस्था नही है.
रिपोर्ट : राजकुमार
मास्क जांच के दौरान प्रजातंत्र चौक पर हुआ विवाद, अधिकारियों से उलझा युवक