सासाराम : रोहतास जिले के शिवसागर थाना क्षेत्र के कोणार के पास ट्रैक्टर पलट जाने से किसान की मौत हो गई। बताया जाता है कि करगहर के तिलकापुर के रहने वाले किसान संजय कुमार सिंह अपने ट्रैक्टर को लेकर जा रहे थे। इसी दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गई और उसमें दबकर संजय कुमार सिंह की मौत हो गई। बताया जाता है कि वह ट्रैक्टर लेकर खेत की ओर जा रहे थे, इसी दौरान हादसा हो गया। सूचना पर शिवसागर थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल लेकर पहुंचा। हादसे के बाद परिजनों में हाहाकार मचा हुआ है। बताया जाता है कि पिछले 10 सालों से वह खुद अपना ट्रैक्टर चला कर खेती करते थे।
यह भी पढ़े : नौबतपुर में भीषण सड़क हादसा, 2 युवक की दर्दनाक मौत, वाहन चालक मौके से फरार
यह भी देखें :
सलाउद्दीन की रिपोर्ट