Tuesday, July 1, 2025

Latest News

Related Posts

शाहनवाज का राहुल-तेजस्वी पर तंज, कहा- राजनीतिक विफलता छुपाने के लिए लगा रहे आयोग पर आरोप

पटना : पूर्व केंद्रीय मंत्री व भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता सैयद शाहनवाज हुसैन (Syed Shahnawaz Hussain) ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पर बड़ा हमला किया है। उन्होंने कहा कि नाकामी पर राहुल गांधी पर्दा डाल रहे हैं। शाहनवाज हुसैन ने कहा कि राहुल अपनी राजनीतिक विफलता छुपाने के लिए चुनाव आयोग पर आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने राहुल के इस तर्क को खारिज किया कि एक ही राज्य में लोकसभा और विधानसभा में अलग-अलग परिणाम गलत संकेत हैं।

शाहनवाज का राहुल-तेजस्वी पर तंज, कहा- राजनीतिक विफलता छुपाने के लिए लगा रहे आयोग पर आरोप

मोदी लहर और भाजपा की मेहनत से परिणाम आते हैं – शाहनवाज हुसैन

शाहनवाज हुसैन ने दावा किया कि मोदी लहर और भाजपा की मेहनत से परिणाम आते हैं, जबकि कांग्रेस सिर्फ बयानबाजी करती है। उन्होंने तंज कसा कि जब कांग्रेस कर्नाटक और तेलंगाना में जीतती है, तब चुनाव आयोग अच्छा लगता है और जब हारती है तो वहीं आयोग खराब हो जाता है। उन्होंने दावा किया कि राहुल गांधी बिहार में जीरो पर आउट होंगे और अभी से अपनी हार का बहाना बना रहे हैं।

यह भी देखें :

तेजस्वी यादव ने 65 फीसदी आरक्षण पर पत्र का मजाक उड़ाया – भाजपा नेता

वहीं सैयद शाहनवाज हुसैन ने तेजस्वी यादव द्वारा मुख्यमंत्री को पत्र लिखने पर व्यंग्य करते हुए कहा कि क्या उन्होंने हाथ से लिखा था या किसी ने लिखकर दे दिया? उन्होंने कहा कि पिछड़ों और अति-पिछड़ों की चिंता एनडीए सरकार करती है न कि महागठबंधन करती है। शाहनवाज ने कहा कि जातिगत गणना और आरक्षण जैसे मुद्दों पर सिर्फ एनडीए गंभीर है विपक्ष सिर्फ राजनीतिक ड्रामा कर रहा है।

यह भी पढ़े : ललन सिंह का राहुल गांधी पर निशाना, कहा- हार चुके हैं चुनाव इसलिए बोल रहे हैं अनाप-शनाप…

रंजीत कुमार की रिपोर्ट

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...