सिवान: बिहार के मुखिया नीतीश कुमार के निर्देश पर पूरा सिस्टम भ्रष्टाचार खत्म करने की कोशिश में लगा हुआ है लेकिन भ्रष्ट अधिकारी मानने के लिए तैयार नहीं हैं। बिहार निगरानी विभाग की टीम ने सोमवार को सिवान में एक राजस्व कर्मी को 35 हजार रूपये घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। सिवान के लकड़ी नवीगंज अंचल के राजस्व कर्मी गिरीश तिवारी को निगरानी की टीम ने अंचल कार्यालय से करीब 4 किलोमीटर दूर मदारपुर नहर चौक स्थित एक होटल से घूस लेते हुए गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें – रोजगार दो या सत्ता छोड़ दो, 12 जून को 25 जिला में कांग्रेस करेगी…
मामले में बताया जा रहा है कि राजस्व कर्मी ने एक व्यक्ति से जमीन के स्वामित्व संबंधी विवाद को सुलझाने के लिए परिवादी से 35 हजार रूपये घूस की मांग की थी। व्यक्ति ने घूस की मांग किये जाने पर निगरानी विभाग की टीम को सूचना दी जिसके बाद निगरानी विभाग ने राजस्व कर्मी को रंगे हाथ 35 हजार रूपये घूस लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। निगरानी की टीम ने गिरफ्तार राजस्व कर्मी को मुजफ्फरपुर निगरानी कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- Bihar Cabinet- सरकारी महिलाओं को कार्यालय के समीप ही सरकार मुहैया कराएगी आवास, मेगा स्किल सेंटर में…
अंशु झा की रिपोर्ट