Wednesday, July 2, 2025

Latest News

Related Posts

Hazaribagh: 2 दिनों के अंदर दुरुस्त की जाएगी पावर सप्लाई, जानिए क्या बोले अधीक्षण अभियंता

Hazaribagh: पिछले 15 दिनों से बिजली की समस्या है। महज दिन में 10 से 12 घंटा ही बिजली रह पा रही है। अत्यधिक लोड शेडिंग के कारण विद्युत सप्लाई नहीं हो पा रही है। आलम यह है कि आम जनता से लेकर जनप्रतिनिधि भी शिकायत दर्ज करा चुके हैं। फिर भी स्थिति सामान्य नहीं हो रही है। हजारीबाग को लगभग 135 मेगावाट बिजली चाहिए, जबकि इन दिनों औसतन 40 मेगावाट ही बिजली उपलब्ध हो रही है।

Hazaribagh: दो दिनों में स्थिति सामान्य हो जाएगी

विद्युत अधीक्षण अभियंता हजारीबाग अशोक कुमार उपाध्याय ने जानकारी देते हुए कहा है कि दो दिनों के अंदर स्थिति सामान्य हो जाएगी। डीवीसी के द्वारा मेंटेनेंस कार्य के कारण पांच सर्किट में महज कुछ देर ही बिजली उपलब्ध कराई जा रही थी। इस कारण अत्यधिक लोड शेडिंग हो रहा था। 20 मई से यह समस्या गंभीर हो गई थी।

Hazaribagh: समाधान के लिए वैकल्पिक व्यवस्था

हजारीबाग, डीवीसी कमांड एरिया में आता है। डीवीसी बिजली नहीं देगा तो आम जनता को विभाग बिजली उपलब्ध नहीं करा सकता है। उन्होंने बताया कि पिछले दो दिनों से डीवीसी के वरीय पदाधिकारी के साथ बैठक की जा रही था। बैठक में निर्णय लिया गया है कि इस समस्या का समाधान करने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी।

शशांक शेखर की रिपोर्ट

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...