Gumla: चैनपुर थाना क्षेत्र के सुगसरवा गांव के पास सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना मंगलवार शाम को हुई। बताया जा रहा है कि केड़ेंग से भेलवातला जा रहा एक ऑटो अनियंत्रित होकर आम के पेड़ से टकराकर पलट गया। मृतक की पहचान सुगसरवा निवासी रणबीर मिंज (40 वर्ष) पिता स्वर्गीय रुडोल मिंज के रूप में हुई है। उनकी पत्नी सरोज मिंज गंभीर रूप से घायल है। ऑटो में सवार एक तीसरा व्यक्ति सुरक्षित बताया जा रहा है।
Gumla: ऑटो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराया
मिली जानकारी के अनुसार, ऑटो मंगलवार शाम को केड़ेंग से भेलवातला की ओर जा रहा था। सुगसरवा के समीप अचानक ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक आम के पेड़ से जा टकराया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो पलट गया, जिससे रणबीर मिंज और सरोज मिंज गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही चैनपुर थाना के एएसआई निर्मल राय और संतोष लुगुन तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने दुर्घटनाग्रस्त ऑटो को अपने कब्जे में लेकर थाने पहुंचाया।
Gumla: परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
वहीं, दोनों घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। गंभीर स्थिति को देखते हुए दोनों को सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया गया। सदर अस्पताल गुमला में इलाज के दौरान रणबीर मिंज की मौत हो गई। इस खबर से परिवार में मातम छा गया है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।
सुंदरम केशरी की रिपोर्ट
Highlights