पटना: बीते दिनों मधुबनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में ड्यूटी में लापरवाही के आरोप में समस्तीपुर के सीनियर डिप्टी कलेक्टर को निलंबित कर दिया गया है। मामले में समस्तीपुर के वरीय उप समाहर्ता अभिराम कुमार पर आरोप है कि मधुबनी के झंझारपुर में पीएम के प्रोग्राम में विधि व्यवस्था की ड्यूटी दी गई थी लेकिन उन्होंने न तो मधुबनी समाहरणालय में योगदान दिया और न ही प्रोग्राम के बाद अपने मूल स्थान पर योगदान दिया।
यह भी पढ़ें – ‘रोजगार दो या सत्ता छोड़ दो’ अभियान के तहत कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन, राजधानी समेत विभिन्न जिलों में…
वरीय उप समाहर्ता के कार्य की लापरवाही के मामले में समस्तीपुर के डीएम ने कार्रवाई की अनुशंषा की थी जिसके बाद पूरे मामले की जांच की गई और अब उनके ऊपर गाज गिरी है। निलंबन की अवधि में उनका मुख्यालय दरभंगा कमिश्नर ऑफिस तय किया गया है। समस्तीपुर वरीय उप समाहर्ता के ऊपर कार्रवाई से पूरे प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि वरीय उप समाहर्ता अभी भी अपनी ड्यूटी पर नहीं पहुंचे हैं इसलिए उनके विरुद्ध कार्रवाई की गई है।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- केंद्र के सहयोग से बिहार आत्मनिर्भर बिहार की तरफ बढ़ा रहा तेजी से कदम, कृषि क्षेत्र में…