Saturday, September 27, 2025

Related Posts

Air India Crash- विमान हादसे में यात्री के साथ ही हॉस्टल के छात्र भी हुए हैं हताहत, आधिकारिक पुष्टि नहीं…

अहमदाबाद: Air India Crash- अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की विमान टेक ऑफ़ करने के साथ ही क्रैश कर गई। विमान गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपानी, 12 क्रू मेंबर समेत 242 यात्री सवार थे। बताया जा रहा है कि विमान के अहमदाबाद एयरपोर्ट से टेक ऑफ करते ही रेडियो सिग्नल खत्म हो गया जिसके बाद पायलट ने एटीसी को इमरजेंसी की सूचना दी और महज एक मिनट के अंदर ही एक मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल पर विमान क्रैश कर गया।

Air India Crash

विमान के क्रैश करने के बाद पूरा इलाका काले धुआं से भर गया। फ़िलहाल हताहत की संख्या की पुष्टि नहीं की गई है लेकिन सूत्रों की मानें तो विमान में सवार यात्रियों के साथ ही मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में रह रहे छात्र भी घटना के शिकार हुए हैं।

1 115 Bihar News, Jharkhand News & Live Updates
गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री की विमान की अंतिम तस्वीर

 

Air India Crash- विमान में सवार थे पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपानी

एयर इंडिया की तरफ से जारी पैसेंजर लिस्ट के अनुसार विमान में सीट नंबर 12 पर गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपानी भी सवार थे। वे अपनी बेटी से मिलने के लिए लंदन जा रहे थे। हालांकि विमान दुर्घटना के बाद विजय रुपानी की के बारे में आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। वे 2016 से 2021 तक गुजरात के मुख्यमंत्री रहे थे।

Goal 6 Bihar News, Jharkhand News & Live Updates

यह भी पढ़ें – मुजफ्फरपुर हवाई अड्डा को लेकर डिप्टी सीएम ने कही बड़ी बात, मोदी सरकार के 11 वर्ष पूर्ण होने पर कहा….

Air India Crash- सवार थे 12 क्रू और 230 यात्री

एयर इंडिया की तरफ से जारी जानकारी के अनुसार विमान में दो पायलट के साथ ही 10 क्रू मेंबर और 230 यात्री सवार थे। यात्रियों में दो नवजात भी थे वहीं व्यस्क यात्रियों में ब्रिटेन के 43, पुर्तगाल के 7 यात्री सवार थे। इसके साथ ही जानकारी मिल रही है कि विमान जिस मकान पर गिरी है वह मेडिकल कॉलेज का हॉस्टल था जिसमें मेडिकल के कई छात्र घटना के वक्त मौजूद थे। जानकारी के अनुसार विमान में सवार सभी यात्री मारे गये हैं हालांकि अभी तक हताहत की पुष्टि नहीं की गई है।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-  अहमदाबाद में बड़ा विमान हादसा, एयर इंडिया की प्लेन दुर्घटनाग्रस्त, 242 यात्री थे सवार…

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe