Saturday, August 2, 2025

Related Posts

BJP नेता ने लोगों की सुनीं समस्याएं, निवारण के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश

मुजफ्फरपुर: बिहार के पूर्व मंत्री व BJP के वरिष्ठ नेता अजीत कुमार गुरुवार को क्षेत्र के जीयन गांव में किसान- मजदूर युवा जनसंवाद कार्यक्रम के तहत लोगों से संवाद किया एवं उनकी समस्याएं सुनीं। इस मौके पर लोगों ने उनके समक्ष विद्युत विपत्र में गड़बड़ी एवं सूचना दिए बिना विद्युत विभाग द्वारा बिजली काटे जाने, अंचल कार्यालय में दाखिल खारिज एवं अन्य कार्यों में हो रही परेशानी तथा अनावृष्टि से किसानों के समक्ष बिचड़ा गिराने एवं धनरोपणी में होनेवाली समस्याएं रखीं।

समस्याएँ सुनने के बाद BJP नेता अजीत कुमार ने तत्काल अंचल अधिकारी मड़वन एवं बिजली कंपनी के अधिकारियों से बात कर उनसे समस्याओं का त्वरित निदान करने को कहा। राज्य सरकार व जिला अधिकारी से अनावृष्टि के कारण किसानों को हो रही परेशानी के मध्य नजर गंडक नहर में पानी का पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित कराने तथा कृषि विभाग से सुखार को देखते हुए वैकल्पिक खेती की व्यवस्था करने का मांग की। विद्युत कंपनी के अधिकारियों से बात कर उपभोक्ताओं को परेशान करने के बजाय इस भीषण गर्मी में उन्हें पर्याप्त बिजली सुविधा उपलब्ध कराने को कहा।

BJP नेता ने लोगों की सुनीं समस्याएं, निवारण के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश

यह भी पढ़ें – अहमदाबाद विमान हादसे के बाद भाजपा ने रद्द किये सारे कार्यक्रम

इस अवसर पर स्थानीय लोगों ने BJP नेता अजीत कुमार के प्रति विश्वास जताते हुए कहा की आप कांटी का विकास की लड़ाई को तेज करिए हम सब पूरी तरह आपके साथ हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामसेवक राय ने की, वही जन संवाद कार्यक्रम में स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता नवल राय, सोनू प्रताप सिंह, पैसेंजर राय, विपिन राय, सूर्यमुखी राय, वीरेंद्र राय, राजेश्वर राय, राकेश राय, अमर राय, संजय राय, रंजीत राय, मार्कंडेय राय, अमर कुमार यादव, कामेश्वर यादव आदि ने अहम भूमिका निभाया।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-  दरभंगा में BJP कार्यकर्ताओं पर 48 घंटे के अंदर होगी कार्रवाई, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा….

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe