Saturday, August 2, 2025

Related Posts

कुख्यात संदीप थापा और सहयोगी आदित्य सिंह गिरफ्तार: आदिवासियों की जमीन हथियाने, हथियार रखने और रंगदारी वसूली का आरोप

रांची:  रांची पुलिस ने गुरुवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात अपराधी संदीप प्रधान उर्फ संदीप थापा और उसके सहयोगी बिट्टू सिंह उर्फ आदित्य सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस के अनुसार दोनों पर संगठित रूप से जमीन कब्जाने, अवैध रूप से हथियार रखने, रंगदारी वसूलने और अन्य आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने का आरोप है।

संदीप थापा पर राजधानी रांची के विभिन्न थानों में हत्या, हत्या के प्रयास, रंगदारी, डकैती सहित लगभग 30 गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं, जबकि उसके सहयोगी आदित्य सिंह पर भी 9 आपराधिक मामले लंबित हैं।

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि संदीप थापा भू-माफिया के रूप में सक्रिय है और वह बाहर से शूटर बुलाकर स्थानीय लोगों को धमकाकर उनकी जमीन हड़प रहा है। डीएसपी कोतवाली प्रकाश सोय के नेतृत्व में बनाई गई विशेष टीम ने 11 जून की रात को उसके रांची स्थित ठिकाने पर छापेमारी की।

छापेमारी के दौरान पुलिस को संदीप थापा के घर से दो राइफल, 23 जिंदा कारतूस, एक काले रंग की मर्सिडीज कार, जमीन खरीद-बिक्री से संबंधित तीन इकरारनामे, दो पैन कार्ड, एक व्यक्ति के तीन अलग-अलग मतदाता पहचान पत्र, बैंक ऑफ इंडिया का खाता, ऋषभ वशिष्ठ के नाम से हस्ताक्षरित 49 चेक, और एक एसयूवी गाड़ी बरामद हुई।

संदीप थापा की निशानदेही पर आदित्य सिंह के घर भी छापेमारी की गई। पुलिस को जांच में यह भी जानकारी मिली है कि गिरोह जम्मू-कश्मीर से हथियार मंगाकर रांची में आदिवासियों की जमीन औने-पौने दाम में खरीदकर उसे ऊंची कीमत पर बेच रहा था।

बरामद हथियारों के लाइसेंस की जांच की जा रही है और मामले की विस्तृत रिपोर्ट रांची डीसी को भेजी गई है। सुखदेव नगर थाना में इस मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई है।

पुलिस की इस कार्रवाई को राजधानी में भूमाफियाओं और संगठित अपराध के खिलाफ बड़ी सफलता माना जा रहा है।

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe