Sunday, August 3, 2025

Related Posts

वाहन ऑनर एसोसिएशन ने बीसीसीएल के सीएमडी को लिखा पत्र, लगाए कई गंभीर आरोप

धनबाद : कोयला वाहन ऑनर एसोसिएशन के अध्यक्ष उपेंद्र सिंह ने बीसीसीएल के सीएमडी को पत्र लिखा है. उन्होंने के पत्र के माध्यम से हो रहे धांधली का गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि निजी चार चक्का वाहनों में बड़े पैमाने पर धांधली हो रहा है. धांधली में शामिल लोगों ने वाहन ऑनर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया है और जान से मारने की धमकी दी. जिसकी शिकायत स्थानीय सराय ढेला थाने में की गई है.

शिकायतकर्ता ने बताया कि बीसीसीएल के पदाधिकारियों और निचले स्तर के कर्मचारियों की मिलीभगत से गड़बड़झाला हो रहा है. उन्होंने कहा कि जिन वाहनों में दो ड्राइवर रखने का टेंडर के शर्त में जिक्र था, वहां सिर्फ एक ड्राइवर को रखा गया है. और दो ड्राइवर का पेमेंट उठाया जा रहा है. इसकी शिकायत जब सीएमडी से की गई तो दबंगों के द्वारा उनके साथ मारपीट की. वहीं जान से मारने की धमकी दी गई. जिसकी शिकायत स्थानीय थाने में दर्ज कराई गई है.

रिपोर्ट : राजकुमार जायसवाल

चिराग का सीएम नीतीश पर बड़ा आरोप, कहा- मुझे मरवा सकते हैं गोली

बीसीसीएल मोदीडीह परियोजना के असिस्टेंट मैनेजर के साथ मारपीट, आक्रोशित कर्मियों ने किया कार्य से बहिष्कार

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe