Wednesday, August 13, 2025

Related Posts

CGL परीक्षा पेपर लीक कांड: रेलवे इंजीनियर समेत दो को SIT का नोटिस, पूछताछ के लिए तलब

रांची: CGL परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक और पास कराने के नाम पर अवैध वसूली के मामले में विशेष जांच टीम (SIT) ने जांच की रफ्तार तेज कर दी है। इस मामले में अब रेलवे के सीनियर इंजीनियर विनय शाह और कोलकाता निवासी अनीश को SIT ने दोबारा नोटिस भेजा है।

जांच में इन दोनों के नाम सामने आने के बाद SIT ने पहली बार 22 मई को पूछताछ के लिए शशि भूषण और मनोज कुमार को रिमांड पर लिया था। इनसे पूछताछ के दौरान ही विनय शाह और अनीश की भूमिका सामने आई थी।

रेलवे इंजीनियर छुट्टी पर, कोलकाता का किरायेदार अज्ञात

जानकारी के अनुसार, विनय शाह इस समय गोरखपुर रेलवे में सीनियर इंजीनियर के पद पर पदस्थापित हैं और फिलहाल एक माह की छुट्टी पर हैं। SIT ने पहले चरण में उनकी पत्नी और रेलवे विभाग को नोटिस भेजा था। वहीं अनीश कोलकाता के जिस फ्लैट में किरायेदार के तौर पर रह रहे थे, वहां के अपार्टमेंट सेक्रेटरी और उनके एक रिश्तेदार को भी नोटिस थमाया गया था।

दोनों में से कोई भी अब तक SIT के सामने पेश नहीं हुआ है, जिसके चलते अब उन्हें दूसरी बार नोटिस भेजा गया है। SIT जल्द ही पूछताछ के आधार पर विधिसम्मत कार्रवाई करेगी।

पेपर लीक और पास कराने के बदले की गई थी भारी रकम की मांग

सूत्रों के अनुसार, पूरे नेटवर्क का मकसद परीक्षा से पूर्व प्रश्नपत्र लीक कराना और अभ्यर्थियों को पास कराने के नाम पर मोटी रकम वसूलना था। SIT इस पूरे सिंडिकेट को बेनकाब करने की दिशा में आगे बढ़ रही है।

131,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
578,000SubscribersSubscribe