Monday, August 4, 2025

Related Posts

स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग और HCL Tech के बीच MoU, जानिए रोजगार को लेकर सीएम हेमंत सोरेन ने क्या कहा

रांची. आज झारखंड सरकार के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग और HCL Tech के बीच MoU कार्यक्रम हुआ। इसमें सीएम हेमंत सोरेन भी शामिल हुए। इसकी जानकारी देते हुए सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि MoU के तहत झारखंड के 12वीं पास छात्र-छात्राओं को IT क्षेत्र में करियर बनाने हेतु ट्रेनिंग के साथ जॉब और उच्च शिक्षा के भी अवसर मिलेंगे।

सीएम हेमंत ने कहा कि मुझे बताया गया है कि झारखंड से 300 से अधिक युवा पिछले वर्षों में HCL Tech में ट्रेनिंग लेने के बाद नौकरी कर रहे हैं। खुशी होगी कि आने वाले समय में झारखंड से यह संख्या कई गुना बढ़े।

HCL Tech स्कूलों में प्रोग्राम की जानकारी देगा

सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि MoU का उद्देश्य HCL Tech द्वारा हमारे राज्य के स्कूलों में जाकर प्रोग्राम की जानकारी दी जाएगी। स्टूडेंट्स अगर इनके कोर्स में सफल होते हैं तो उन्हें रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। ऐसे प्रोग्राम संचालित करने वाली अन्य कम्पनियां भी आएं, सरकार उनको मदद करेगी।

सीएम ने कहा कि इस प्रोग्राम में जो खर्च आएगा, उसकी व्यवस्था हमने पूर्व में ही कर दी है। गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ आप सभी स्टूडेंट्स लें। 15 लाख रुपये तक का ऋण बैंक के माध्यम के प्रदान कराया जा रहा है। आप आगे बढ़ें, सरकार आपके साथ है।

पीढ़ी के लिए नई राह खोलेगा

उन्होंने कहा कि यह छोटा सा प्रयास, आने वाली पीढ़ी के लिए नई राह खोलेगा। निश्चित रास्ते की ओर बढ़ने का मौका स्टूडेंट्स को प्रोग्राम के जरिए मिलेगा। आप लगन के साथ हिस्सेदारी निभाएं। आपको अवश्य सफलता मिलेगी। स्टूडेंट्स बेहतर राह बनाने की ओर अग्रसर हों, सभी बच्चों को शुभकामनाएं।

इस समझौते के तहत झारखंड के 24 जिलों के 12वीं पास छात्र-छात्राओं को प्लेसमेंट लिंक्ड ट्रेनिंग प्रोग्राम HCL TECHBEE से जोड़ा जा रहा है, जिसका उद्देश्य स्टूडेंट्स को IT सेक्टर के लिए तैयार करना तथा उन्हें व्यावसायिक कौशल एवं तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान करना है।

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe