धनबाद : अमर जवान ज्योति का शहीद स्मारक की ज्योति में विलय पर कांग्रेस की राजनीति झारखंड के धनबाद में भी दिखी. यूथ कांग्रेस से जुड़े नेताओं ने धनबाद जिला कांग्रेस अध्यक्ष ब्रजेन्द्र सिंह की मौजूदगी में गृह मंत्री अमित शाह का पुतला फूंका और नारेबाजी की.
कांग्रेस जिला अध्यक्ष बृजेंद्र सिंह ने मीडिया से बात करते हुए आरोप लगाया कि केंद्र की भाजपा सरकार शहीदों के बलिदान के साथ खिलवाड़ कर रही है. अमर जवान ज्योति को बुझाने का काम कर रही है, जिसे कांग्रेस बर्दाश्त नहीं करेगी. इसलिए आज गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया गया है.
गौरतलब है कि सरकार का कहना है कि वह अमर जवान ज्योति को बुझा नहीं रही है, बल्कि उसका कुछ ही दूरी पर बनाए गए राष्ट्रीय युद्ध स्मारक की ज्वाला में विलीन किया जा रहा है. केंद्र का कहना है कि अमर जवान ज्योति के स्मारक पर 1971 और अन्य युद्धों के शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाती है, लेकिन उनके नाम वहां नहीं हैं.
सरकार के फैसले पर कांग्रेस ने साधा निशाना
राष्ट्रीय युद्ध स्मारक में अमर जवान ज्योति की लौ को विलय करने के फैसले पर कांग्रेस ने सवाल उठाया है. राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा, बहुत दुख की बात है कि हमारे वीर जवानों के लिए जो अमर ज्योति जलती थी, उसे आज बुझा दिया जाएगा. कुछ लोग देशप्रेम व बलिदान नहीं समझ सकते, कोई बात नहीं. हम अपने सैनिकों के लिए अमर जवान ज्योति एक बार फिर जलाएंगे!
रिपोर्ट : राजकुमार जायसवाल