भागलपुर : भागलपुर जिले की काव्य पाल ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड पर कब्जा किया। 12 जून को आयोजित 5वीं माउंट एवरेस्ट इंटरनेशनल डांस चैंपियनशिप जो नेपाल के काठमांडू में आयोजित हुई थी। भारत की ओर से प्रतिनिधि करते हुए काव्य पाल ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल जीतकर जिला सहित अपने देश को गौरवान्वित किया। काव्य पाल बरारी पश्चिम टोला की रहने वाली है जो माउंट कार्मल स्कूल में वर्ग-2 की छात्रा है।
काव्या ने आमिर सर के नेतृत्व में पिछले 3 वर्ष से प्रशिक्षण लेकर इस मुकाम तक पहुंची हैं
आपको बता दें कि काव्य पाल ने रिदम डांस एकेडमी में आमिर सर के नेतृत्व में पिछले तीन वर्ष से प्रशिक्षण लेकर इस मुकाम तक पहुंची हैं। काव्य पाल की प्रथम प्रतियोगिता जिला स्तर पर नवगछिया के रहने वाले बिहार स्टेट डांस स्पॉट यूनिट भागलपुर के जिला प्रभारी कुंदन सर के नेतृत्व में आयोजित की गई थी। जिला अस्तर में चयनित होने के बाद वह राज्य स्तर के लिए चयनित हुई। जो जमुई जिले के सूरज वर्मा बिहार स्टेट डांस स्पॉट यूनिट के प्रभारी के नेतृत्व में आयोजित की गई थी।
काव्य पाल जनवरी 2025 में राष्ट्रीय स्तर पर सिल्वर मेडलिस्ट हुई
काव्य पाल जनवरी 2025 में राष्ट्रीय स्तर पर सिल्वर मेडलिस्ट हुई जो गुजरात में आयोजित हुई थी। काव्य पाल के पिता आशीष पाल ने बताया कि दिसंबर 2025 में थाईलैंड में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में काव्य पाल का चयन हुआ है। काव्य पाल भागलपुर आ चुकी है। उनके आगमन पर काव्य पाल का भव्य स्वागत रिदम डांस एकेडमी के सारे टीम और कोरियोग्राफर ने किया। काव्य के माता-पिता ने आमिर सर कुंदन सर एवं सूरज वर्मा सर का आभार व्यक्त किया है।
यह भी पढ़े : केला ही नहीं पेड़ भी बेचेंगे अब किसान, गोपाल जी ने केले को बना दिया हरा सोना…
Highlights