Tuesday, September 9, 2025

Related Posts

‘PM ने बिहार को दिए 6 हजार करोड़ का उपाहार, CM ने लिए कई ऐतिहासिक फैसले’

पटना : बिहार के डिप्टी सीएम व पूर्व भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) ने अभी थोड़ी देर पहले पार्टी कार्यालय में मीडिया को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि पिछले तीन दिन से बिहार सहित पटना में बारिश भी हो रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) बिहार आए और छह हजार करोड़ का उपहार भी दिया। इसके साथ ही साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने कल यानी 21 जून को कई बड़े फैसले लिए। सामजिक पेंशन था जो पहले 400 रुपए था उसे बढ़ाकर 1100 रुपए कर दिए ये बिहार वासियों के लिए ऐतिहासिक फैसला है।

सामाजिक शादियां होती उसका भवन को लेकर भी दी है सौगात – सम्राट

वहीं सम्राट चौधरी ने कहा कि जो सामाजिक शादियां होती हैं उसके भवन के लिए भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सौगात दी है। जीविका दीदीयों की आय बढ़ा दी है। इसके साथ ही साथ नीतीश कुमार ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह से सीतामढ़ी में मां जानकी के मंदिर की मांग किया था, वह मांग पूरा हुआ। इसके साथ ही साथ विपक्ष पर करारा हमला करते हुए कहा कि उनको बिहार का विकास नहीं दिख रहा है। उनको मरीन ड्राइव, पटना एयरपोर्ट और गयाजी ले जाइए।

सम्राट ने कहा- लालू यादव बिहार के राजनीति में गब्बर हैं

डिप्टी सीएम ने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव बिहार के राजनीति में गब्बर हैं। जो पलायन किए, उसको भी हमलोग जल्द बिहार लाएंगे। एक तरफ घोटालेबाज हैं एक तरह विकास वाले लोग हैं। तेजस्वी यादव के ट्विट पर सम्राट ने कहा कि बिहार में हम विकास करेंगे। नीतीश कुमार अचेत नहीं ब्लकि सचेत मुख्यमंत्री हैं। लालू परिवार टेंशन में हैं। जनता को लूटने का काम किया है। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के पत्र पर कहा कि यह प्रक्रिया है। जो दुर्घटनाएं हो रही हैं सरकार ध्यान दे रही है। बाढ़ को लेकर कहा कि सरकार पहले से नजर बनाई हुई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मीटिंग कर रहे हैं।

यह भी पढ़े : सामाजिक सुरक्षा पेंशन में ऐतिहासिक बढ़ोतरी, मंत्री संतोष सिंह ने किया स्वागत, कहा- बिना किसी भेदभाव के सभी होंगे लाभान्वित…

विवेक रंजन की रिपोर्ट

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe