Wednesday, August 20, 2025

Related Posts

जेपीएससी की नियुक्ति प्रक्रिया में 7 साल बाद प्रगति : 1 जुलाई से असिस्टेंट प्रोफेसर की दस्तावेज़ जांच शुरू

रांची  जेपीएससी द्वारा राज्य के विश्वविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर (लेक्चरर) के रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए वर्ष 2017 में निकाली गई वैकेंसी अब धीरे-धीरे प्रक्रिया के अंतिम चरण में पहुंच रही है। सात वर्षों के लंबे इंतजार के बाद अब आयोग ने कुछ विषयों के लिए दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification) की तिथि घोषित कर दी है।

जेपीएससी द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, जूलॉजी (Zoology) विषय में कुल 63 अभ्यर्थियों को एक जुलाई 2025 को दस्तावेज़ सत्यापन के लिए आमंत्रित किया गया है। वहीं पंचपरगनिया (Panch Pargania) विषय के 28 अभ्यर्थियों को दो जुलाई को वेरिफिकेशन के लिए बुलाया गया है।

ज्ञात हो कि 2017 में जेपीएससी ने राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों में अनेक विषयों के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर नियुक्ति हेतु आवेदन मंगाए थे। लेकिन प्रक्रिया विभिन्न कारणों से वर्षों तक लंबित रही। अब जाकर धीरे-धीरे विषयवार शेड्यूल जारी किया जा रहा है, जिससे चयनित अभ्यर्थियों में उम्मीद की किरण जगी है।

जेपीएससी की वेबसाइट पर उपलब्ध शेड्यूल के अनुसार वेरिफिकेशन के बाद जल्द ही चयन सूची भी प्रकाशित की जा सकती है।


134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe