Saturday, September 27, 2025

Related Posts

1 जुलाई से रेलवे टिकट महंगे होने के आसार, एसी में 20 और नॉन एसी में 10 रु. तक बढ़ सकता है किराया

नई दिल्ली: भारतीय रेलवे 1 जुलाई 2025 से एक्सप्रेस, मेल और सेकंड क्लास की टिकट दरों में बदलाव कर सकता है। रेलवे बोर्ड ने किराया बढ़ोतरी का प्रस्ताव रेल मंत्रालय को भेजा है। अगर मंत्रालय से मंजूरी मिलती है तो नई दरें लागू कर दी जाएंगी।

सूत्रों के मुताबिक, मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों में नॉन-एसी क्लास का किराया 1 पैसा और एसी क्लास का किराया 2 पैसे प्रति किलोमीटर बढ़ाया जाएगा। इसका मतलब है कि 1000 किमी की यात्रा पर नॉन एसी यात्रियों को 10 रुपए और एसी यात्रियों को 20 रुपए अधिक चुकाने होंगे।

वर्गवार किराया वृद्धि प्रस्ताव:

  • साधारण सेकंड क्लास (500 किमी तक): कोई वृद्धि नहीं

  • साधारण सेकंड क्लास (500 किमी से अधिक): आधा पैसा/किमी

  • मेल/एक्सप्रेस (गैर-एसी): 1 पैसा प्रति किमी

  • एसी क्लास (सभी ट्रेनें): 2 पैसे प्रति किमी

  • मासिक सीजन टिकट व उपनगरीय रेलगाड़ियां: कोई वृद्धि नहीं

रेलवे के अनुसार, इस प्रस्तावित वृद्धि से सालाना करीब 800 करोड़ रुपये की अतिरिक्त आमदनी हो सकती है। इससे पहले जनवरी 2020 में किराया बढ़ोतरी से रेलवे को अब तक 7000 करोड़ रुपये की अतिरिक्त आय हो चुकी है। फास्टैग के वार्षिक पास धारकों के लिए एनएचएआई ने ‘राजमार्ग एप’ तैयार किया है। यह एप ड्राइवर को वह नेशनल हाईवे बताएगा, जहां पास मान्य होगा। एप 15 जुलाई से चालू होगा और पास भी इसी के जरिए 15 अगस्त से जारी होगा। इससे लोग स्टेट हाईवे और एक्सप्रेसवे पर अतिरिक्त टोल से बच सकेंगे।

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe