पटना : बिहार में विधानसभा चुनाव के दिन अब धीरे-धीरे नजदीक आ रहा है। इस बीच सूबे का सियासी पारा कुछ महीनों पहले से ही गरम है। बड़े नेताओं का बिहार आने क सिलसिला जारी है। साथ ही पार्टियों में बैठकों का दौर निरंतर चल रहा है। वहीं राजधानी पटना में पोस्टरबाजी भी खूब देखने को मिल रहा है। बिहार पूरी तरह चुनावी माहौल में ढल चुका है। इस बीच बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले जनता दल यूनाइटेड (JDU) के प्रदेश कार्यालय में बड़ा राजनीतिक संकेत दिखा।
पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की तस्वीरें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के साथ जदयू दफ्तर में लगाई गई है। ये पोस्टर्स पार्टी मुख्यालय के मुख्य द्वार की दीवारों से लेकर अंदर तक लगाए गए हैं। विपक्ष को जवाब देने की कोशिश की गई है कि हम एक हैं, एनडीए में कोई बिखराव नहीं है।
महिलाओं की जय-जयकार, फिर से NDA सरकार’
आपको बता दें कि इन पोस्टर्स में नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी की साझा तस्वीरों के साथ केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को प्रमुखता से दिखाया गया है। रोजगार, महिला सशक्तिकरण और उद्योग स्थापना जैसे मुद्दों को पोस्टर्स की थीम बनाया गया है। नारे दिए गए हैं लग रहे उद्योग, ‘मिल रहा रोजगार, फिर से एनडीए सरकार”, ‘महिलाओं की जय-जयकार, फिर से एनडीए सरकार’। पोस्टर्स में अब प्रधानमंत्री मोदी के साथ साझा प्रचार किया जा रहा है।
JDU का चुनावी तैयारी या विपक्ष की चुनौती का जवाब?
चुनावी साल में जदयू का यह बदला हुआ रुख कई सियासी सवाल खड़े कर रहा है। विपक्ष लगातार यह सवाल उठा रहा था कि जदयू एनडीए में होकर भी पीएम मोदी के साथ खुलकर नहीं आ रही है। अब पहली बार मोदी की तस्वीरों के जरिए पार्टी दफ्तर में ‘डबल इंजन सरकार’ की झलक पेश की गई है। नीतीश-मोदी की यह साझा तस्वीरें सिर्फ प्रचार नहीं, बल्कि यह संकेत हैं कि जदयू अब पूरी तरह से एनडीए के साथ मजबूती से आगे बढ़ना चाहती है।
विपक्ष की तरफ से उठाए गए नेतृत्व और विचारधारा के सवालों का जवाब इन पोस्टर्स के जरिए दिया गया है। जदयू कार्यालय में नरेंद्र मोदी की तस्वीर की ‘एंट्री’ सियासी दृष्टिकोण से बड़ा बदलाव मानी जा रही है। आने वाले दिनों में इस पर राजनीतिक हलचलों का असर देखने को मिल सकता है।
यह भी पढ़े : बिहार कैबिनेट की आज होगी बैठक, कई एजेंडों पर लग सकती है मुहर
विवेक रंजन की रिपोर्ट
Highlights