Thursday, July 31, 2025

Related Posts

BJP नेता ने जनसंवाद के दौरान सुनी लोगों की समस्याएं

मुजफ्फरपुर: राज्य के पूर्व मंत्री व BJP के वरिष्ठ नेता अजीत कुमार शनिवार को कांटी क्षेत्र के कई गांवों में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित कर लोगों के समस्याओं से रूबरू हुए। इस दौरान ग्रामीणों ने उनके समक्ष नल – जल की समस्या को प्राथमिकता पर रखते हुए लोगों ने पीएचईडी विभाग की उदासीनता पर गहरी नाराजगी व्यक्त की। जन संवाद कार्यक्रम में लोगों ने कहा कि सरकार गांव के गरीबों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए काफी गंभीर है, लेकिन पीएचईडी विभाग के अधिकारियों की उदासीनता के कारण अधिकांश गांवों में गरीब तबके के लोगों को अपेक्षित शुद्ध पेयजल नहीं मिल पा रहा है।

लोगों को सुनने के उपरांत BJP नेता अजीत कुमार ने मौके पर जिलाधिकारी से बात कर कांटी- मरवन के कुछ गांव के पेयजल समस्या से उन्हें अवगत कराया। वही उनसे इस योजना का विस्तृत समीक्षा कर बंद पड़े नल-जल योजना को यथाशीघ्र चालू करने तथा जिम्मेदार कर्मियों पर शीघ्र सख्त कार्रवाई करने का अनुरोध किया। जिलाधिकारी ने BJP नेता को चिन्हित स्थान पर लगे नल-जल स्कीम का जांच करा कर चालू कराने तथा दोषी कर्मियों पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। जन संवाद कार्यक्रम में लोगों ने बिजली, राशन कार्ड, प्रधानमंत्री आवास, सामाजिक सुरक्षा पेंशन से जुड़े कई मामले को रखा। मौके पर संबंधित अधिकारियों से बात कर अजीत कुमार ने कई समस्याओं का निदान कराया।

यह भी पढ़ें – गोपाल खेमका हत्याकांड: बेउर जेल पहुंची कई थाने की पुलिस, राज्यपाल ने कहा…

जन संवाद कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता मो शमीम, जय किशन कुमार चौहान, नागेंद्र पंडित, जगलाल चौहान, प्रभु चौहान, योगेंद्र चौहान, शीतल चौहान, कृष्णनंदन चौहान, विनोद शर्मा, हरिनंदन राम, विजय सहनी, रंजीत चौधरी, नवल राय, पूर्व मुखिया राम लखन राय, हरि राय, गोपाल राय, दिनेश राय, जोगेंद्र राय, प्रसिद्ध राय, शंकर ठाकुर, रणजीत राय, सुबोध राय, शिवजी ठाकुर, ललन पांडे, चंदन पांडे, अजय श्रीवास्तव, सुजीत कुमार सिंह, सुरेंद्र पंडित, राम प्रवेश पंडित, मक्खन राम, रामचंद्र पंडित, रामाशीष राम, सीता देवी, विनोद राम, सुबोध ठाकुर, लोचन पासवान, अखिलेश पासवान, बद्री पासवान, डॉक्टर कमल देव राम, राधेश्याम पासवान, हरिश्चंद्र ठाकुर, अवधेश कुशवाहा, प्रभु कुशवाहा, संतोष ठाकुर आदि मौजूद थे।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-  व्यवसायी गोपाल खेमका के परिजन से मिले डिप्टी सीएम, कहा ‘अपराधी के साथ ही लापरवाह पुलिस…’

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe