Saturday, July 12, 2025

Related Posts

व्यवसायी गोपाल खेमका के परिजन से मिले डिप्टी सीएम, कहा ‘अपराधी के साथ ही लापरवाह पुलिस…’

पटना: बीती रात बेख़ौफ़ अपराधियों ने राजधानी पटना के पॉश और अतिसुरक्षित गांधी मैदान थाना से महज कुछ ही दूर पर राज्य के चर्चित व्यवसायी गोपाल खेमका की उनके घर के आगे ही गोली मार कर हत्या कर दी। व्यवसायी की हत्याकांड के बाद बिहार में राजनीति तेज हो गई है। विपक्ष लगातार राज्य सरकार पर हमलावर बना हुआ है और राज्य में जंगलराज की बात कही। इधर उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा शनिवार को गोपाल खेमका के परिजन से मुलाकात करने पहुंचे। परिजनों ने उन्हें सारी जानकारी दी।

व्यवसायी गोपाल खेमका की मां ने उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा के आगे हाथ जोड़ कर कहा कि पहले पोता गया और अब बेटा भी चला गया, हमारी रक्षा कीजिये। इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि मामला बहुत ही दुखद है। मामले का संज्ञान मुख्यमंत्री ने खुद लिया है और एसपी के नेतृत्व में एसआईटी गठित कर जांच शुरू कर दी गई है। इस मामले में जो भी दोषी होगा उसे बख्सा नहीं जायेगा। उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि अपराधियों की पहचान की जा चुकी है।

यह भी पढ़ें – गोपाल खेमका की हत्या पर बिहार में सियासत, सत्ता पक्ष पर हमलावर है विपक्ष…

इसके साथ ही विजय सिन्हा ने थाना से महज 3 से 400 मीटर की दुरी पर हत्या के बावजूद पुलिस को पहुंचने में डेढ़ घंटे से अधिक समय लगने के मामले में कहा कि यह सामने आया है कि कुछ पुलिसकर्मी हैं जो अपने काम में लापरवाही कर रहे हैं। ऐसे अधिकारियों को चिह्नित कर उन्हें हटाया जायेगा। विजय सिन्हा ने कहा कि जब राजधानी में पुलिस का यह रवैया है तो यह दुर्भाग्यपूर्ण है। मामले में अपराधियों के साथ ही कार्रवाई में देरी करने वाले पुलिस अधिकारियों के विरुद्ध भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-  व्यवसायी गोपाल खेमका हत्याकांड : पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, शूटर की हुई पहचान…

पटना से विवेक रंजन की रिपोर्ट