पटना: शुक्रवार की देर रात राजधानी पटना के बड़े व्यवसायी गोपाल खेमका की हत्या के बाद एक तरफ पुलिस महकमे में हड़कंप मची हुई है तो दूसरी तरफ राजनीति भी चरम पर है। गोपाल खेमका की हत्या के बाद सभी राजनीतिक दलों के नेता उनके घर पर पहुंच कर परिजनों से मुलाकात कर रहे हैं। घटना के बाद पटना के एसएसपी और आईजी जितेन्द्र राणा खुद सडकों पर हैं और घटनास्थल पर पहुंच आकर मामले की जांच की।
इसके साथ ही आईजी जितेन्द्र राणा के नेतृत्व में बेउर जेल में छापेमारी की गई। बेउर जेल में भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच कर छापेमारी में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने मामले में छानबीन करते हुए एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है। छानबीन के दौरान पटना के बेउर जेल से व्यवसायी हत्या कांड का तार जुड़ रहा है जिसके बाद बेउर जेल के सभी सेल की तलाशी ली जा रही है।
यह भी पढ़ें – व्यवसायी गोपाल खेमका के परिजन से मिले डिप्टी सीएम, कहा ‘अपराधी के साथ ही लापरवाह पुलिस…’
राज्यपाल ने जताया दुःख, डिप्टी सीएम मिले परिजन से
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घटना को लेकर उच्चस्तरीय बैठक की जिसमें डीजीपी समेत अन्य आलाधिकारी मौजूद थे। सीएम ने पुलिस को क्राइम कंट्रोल के लिए कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। वहीं उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि अपराधियों को किसी भी कीमत पर नहीं बख्शा जायेगा। विजय सिन्हा ने लापरवाही बरतने वाले पुलिस अधिकारियों पर भी कार्रवाई करने की बात कही है। इसके साथ ही राज्यपाल मोहम्मद आरिफ खान ने भी घटना को दुखद बताते हुए हत्या के आरोपी पर कड़ी कार्रवाई किये जाने की बात कही है।
कल होगा अंतिम संस्कार
बता दें कि व्यवसायी गोपाल खेमका के भाई ने कहा कि गांधी मैदान थाना से महज 400 मीटर की दूरी पर अपराधियों ने हत्या की लेकिन पुलिस को पहंचने में घंटो लग गये। व्यवसायी गोपाल खेमका की बेटी के लंदन से आने के बाद कल उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा। बता दें कि वर्ष 2018 में भी अपराधियों ने गोपाल खेमका के बेटे गुंजन खेमका की हत्या हाजीपुर में कर दी थी। हत्याकांड का पुलिस अब तक खुलासा नहीं कर सकी है तब तक अपराधियों ने गोपाल खेमका की भी हत्या कर दी।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- व्यवसायी गोपाल खेमका हत्याकांड : पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, शूटर की हुई पहचान…
Highlights