Thursday, July 31, 2025

Related Posts

दो बाइक की आमने सामने टक्कर में दो युवक की मौत

पटना: पटना के बिहटा थानाक्षेत्र के राघोपुर गांव के पास तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला जहां शनिवार की देर शाम दो बाइक की आमने-सामने टक्कर में बाइक सवार दो युवक की मौत हो गई। मृतकों की पहचान पुष्प रंजन एवं नीतीश कुमार के रूप में है। दोनों राघोपुर के ही रहने वाले बताए जा रहे हैं। इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद बिहटा पुलिस की टीम मौके पर पहुंची आगे की कार्रवाई में जुट गई।

दोनों युवकों की मौत के बाद दोनों परिवार में मातम छा गया। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मृतक पुष्प रंजन अपनी बाइक से राघोपुर से बिहटा की ओर जा रहा था जबकि मृतक नीतीश कुमार बाइक से बिहटा से राघोपुर की ओर जा रहा था। तभी राघोपुर गांव के पंचायत भवन के पास दोनों की आमने-सामने टक्कर हो हुई।

यह भी पढ़ें – उस वक्त भी NDA की सरकार थी अब भी वही सरकार है, तेजस्वी ने…

टक्कर के बाद पुष्प रंजन सड़क के बीच में गिर गया जहां पीछे से आ रही मिट्टी से लदा ट्रैक्टर उसे कुचलते हुए मौके से फरार हो गया। जबकि नीतीश कुमार सड़क के किनारे गिर गया। वह भी बुरी तरह से घायल हो गया। दोनों घायलों को स्थानीय लोगों ने तत्काल बिहटा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मृतक पुष्प रंजन अनिल मिस्त्री का एकलौता पुत्र था। इधर मौत के बाद परिवार में मातम छाया हुआ है।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-  व्यवसायी गोपाल खेमका हत्याकांड : पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, शूटर की हुई पहचान…

पटना से विशाल कुमार की रिपोर्ट

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe