Saturday, July 12, 2025

Related Posts

उस वक्त भी NDA की सरकार थी अब भी वही सरकार है, तेजस्वी ने…

पटना: बीती रात राजधानी पटना में मशहूर व्यवसायी गोपाल खेमका की अपराधी ने हत्या कर दी। व्यवसायी की हत्या के बाद एक तरफ पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया तो दूसरी तरफ बिहार की सियासी गलियों में भी भूचाल मच गया। हत्या की जानकारी मिलने के बाद NDA और महागठबंधन के नेता उनके परिजनों से मिलने के लिए पहुंचे। बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी शुक्रवार की शाम व्यवसायी गोपाल खेमका के परिजनों से मिलने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था पूरी तरह से खत्म हो गई है।

थाना, एसपी कार्यालय बगल में है, यह पॉश इलाका है, जगह जगह सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, आसपास में राज्य के बड़े होटल हैं बावजूद इसके अपराधी आराम से एक व्यक्ति की हत्या कर चले जाते हैं और पुलिस चुपचाप बैठी रह जाती है। कुछ दिन पहले व्यवसायी के बेटे की भी अपराधियों ने हत्या कर दी थी। उस वक्त भी राज्य में NDA की सरकार थी और अभी भी NDA की सरकार है। राज्य में अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है।

यह भी पढ़ें – प्रेम की मिली ऐसी सजा, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस जुटी कार्रवाई में…

भाजपा के नेता कुछ भी बोलने से बाख रहे हैं बस वे लोग हमेशा राजद की सरकार की तुलना ज्न्ग्लाज से करते हैं तो अब बताएं कि अभी कौन सा राज है। मुख्यमंत्री आवास, नेता प्रतिपक्ष के आवास के बाहर गोली चलती है लेकिन बावजूद इसके सरकार गहरी नींद में सोई हुई है।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-  व्यवसायी गोपाल खेमका हत्याकांड : पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, शूटर की हुई पहचान…

पटना से विवेक रंजन पांडेय की रिपोर्ट