Thursday, July 10, 2025

Related Posts

व्यवसायी गोपाल खेमका हत्याकांड : पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, शूटर की हुई पहचान

पटना : बिहार में अपराध चरम पर है और अपराधियों का मनोबल पूरी तरह से टाइट है। बिहार सहित राजधानी पटना में अपराधी आए दिन किसी न किसी वारदात को आसानी से अंजाम देकर फरार हो जा रहे हैं। राजधानी पटना में एक बार फिर अपराधियों का बोलबाला देखने को मिल रहा है। पटना के गांधी मैदान थाना इलाके में उद्योगपति गोपाल खेमका की शुक्रवार की देर रात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। खेमका पटना के बड़े बिजनेसमैन थे, वो मगध अस्पताल के मालिक भी थे। अभी जानकारी मिल रही है कि पटना पुलिस ने एक संदिग्ध को पकड़ा है। साथ ही पटना पुलिस पूरी एक्शन में दिखायी दे रही है।

व्यवसायी गोपाल खेमका हत्याकांड : पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, शूटर की हुई पहचान

एक शूटर की हुई पहचान, IG ने कहा- सभी पहलुओं पर पुलिस जांच कर रही है

आपको बता दें कें गोपाल खेमका हत्याकांड में पटना पुलिस को अभी तक की सबड़े कामयाबी हासिल हुई है। पुलिस ने शूटर का भी पहचान कर ली है। आईजी जितेंद्र राणा ने कहा कि सभी पहलुओं पर पुलिस जांच कर रही है। इस हत्याकांड को लेकर पुलिस फूल एक्शन मोड में है। साथ ही मौके वारदात पर पुलिस के कई अलाधिकारी पहुंच कर मुआयना कर रहे हैं। पुलिस के मुताबिक, जमीन माफियाओं का हाथ है, जल्द अपराधी पकड़े जाएंगे। पुलिस अपराधी को घर में घुसकर मारेगी। पटना पुलिस की बड़ी छापेमारी 14 थाने के एसएचओ के साथ आईजी, डीआईजी और एसएसपी भी बेउर जेल पहुंचे। जेल से खेमका के हत्या की साजिश रची गई।

यह भी देखें :

सुबह घटनास्थल पर IG और SSP मुआयना किया और परिवार वालों से मिले

आज सुबह ही आईजी जितेंद्र राणा और पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के शर्मा घटनास्थल का जायजा लिया और इलाके के पूरा सीसीटीवी को चेक किया और गोपाल खेमका के परिवारवालों से मिले और कहा कि जो अपराधी होंगे जल्ही सलाखों के पीछे होंगे। बता दें कि इस मामले पर एसआईटी का गठन कर दिया गया है। साथ ही सीएम नीतीश कुमार भी इस मामले को लेकर अभी थोड़ी देर पहले उच्चस्तरीय बैठक भी की और डीजीपी विनय कुमार को सख्त निर्देश भी दे दिए हैं।

यह भी पढ़े : राजधानी में शूटआउट, अपराधियों ने नामी बिजनेसमैन गोपाल खेमका को गोलियों से भूना

विवेक रंजन की रिपोर्ट