Wednesday, July 30, 2025

Related Posts

अधेड़ की संदिग्ध मौत पर डायन का आरोप लगा महिला की जमकर पिटाई

नवादा : खबर नवादा से है जहां एक अधेड़ की संदिग्ध अवस्था में मौत हो जाने के बाद डायन बताकर एक महिला के साथ जमकर मारपीट किया गया। यह घटना नवादा जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखंड क्षेत्र के धीरौंध पंचायत अंतर्गत हेमजाभारत पछियारी डीह पर हुई। जब 35 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। मौत के बाद 35 वर्षीय उमेश मांझी के शव को शेरपुर तुरिया टोला पर गोविंद तुरिया के घर रखकर उसकी पत्नी को डायन बताते हुए दर्जनों की संख्या रहे महिलाओं ने जमकर पिटाई कर दी।

अधेड़ की संदिग्ध मौत पर डायन का आरोप लगा महिला की जमकर पिटाई

घटना के बाद सिरदला थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे व मामला को शांत करवाया

आपको बता दें कि हाई वोल्टेज ड्रामा व वृद्ध महिला की डायन कहकर पिटाई के बाद सिरदला थानाध्यक्ष मोहन कुमार के निर्देश पर एसआई नागेंद्र पासवान ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल तुरिया टोला पहुंचकर लोगों समझा बुझाकर मामला को शांत करवाया। पुलिस ने उक्त घटना के मामले में किसी प्रकार की कार्रवाई किए जाने की सूचना नहीं दी है। घटना के बाद दोनों पक्षों में तनाव व्याप्त है। बताया जाता है कि मृतक उमेश मांझी की पत्नी छह माह पूर्व पति को छोड़कर फरार हो गई। जिससे युवक काफी तनाव कि स्थिति में जीवन जी रहा था।

गोविंद तुरिया की पत्नी बसेरिया के जंगल से मंगवाए गए देशी महुआ शराब की बिक्री करती थी

सूत्रों की मानें तो गोविंद तुरिया की पत्नी बसेरिया के जंगल से मंगवाए गए देशी महुआ शराब की बिक्री करती थी, जहां उमेश मांझी का अक्सर आना-जाना होता था। गोविंद तुरिया दोनों पैर से दिव्यांग है। वे पहले मढी गांव के मूल निवासी थे। जो वर्ष 2013 में शेरपुर तुरिया के बिहार की भूमि पर अवैध कब्जा कर झोपड़ी निर्माण कर रह रहे थे। स्थानीय लोगों के अनुसार, मृतक उमेश मांझी ने गोविंद तुरिया के दीवार पर देवता का लगा टिका को उखाड़ दिया था। जिसके बाद उमेश मांझी की दो बजे रात में मौत हो गई। पुलिस पूरे मामले की छानबीन आरंभ कर दी है। अभी तक किसी की गिरफ्तारी की पुष्टि पुलिस द्वारा नहीं की गई है।

यह भी पढ़े : दिव्यांग गौरव निराला को अंतरजातीय विवाह करना पड़ा महंगा, परिवार वालों ने संपत्ति से किया बेदखल…

अनिल कुमार की रिपोर्ट

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe