Saturday, September 27, 2025

Related Posts

मोहर्रम का जुलूस पारंपरिक उत्साह के साथ संपन्न, अखाड़ा और करतब ने खींचा ध्यान

Ramgarh: जिले के विभिन्न इलाकों में मोहर्रम की दसवीं पर पारंपरिक उत्साह और श्रद्धा के साथ ताजिया जुलूस निकाला गया। रामगढ़, कुजू, मांडू और घाटो समेत कई क्षेत्रों में भव्य ताजिया के साथ मुस्लिम समुदाय के हजारों लोग “या अली”, “या हुसैन” के नारों के बीच पारंपरिक हथियारों के साथ करतब दिखाते हुए अखाड़ा में शामिल हुए।

जुलूस में शामिल लोगों के लिए इदरीशिया फैमिली की ओर से शरबत और बिस्कुट की व्यवस्था की गई थी। आयोजन के दौरान सांप्रदायिक सौहार्द और अनुशासन देखने को मिला।

जिले के पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थानों को एक्टिव मोड में रखा गया था। सुरक्षा और विधि-व्यवस्था को लेकर पुलिस बल की तैनाती चुस्त और दुरुस्त दिखी।

कुजू के आजाद बस्ती में मोहर्रम कमेटी की ओर से मांडू पुलिस निरीक्षक, कुजू ओपी प्रभारी, मांडू अंचल अधिकारी विमल कुमार सिंह सहित जनप्रतिनिधियों और बुद्धिजीवियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

मांडू पुलिस निरीक्षक ने जानकारी दी कि मांडू थाना क्षेत्र के अंतर्गत सभी इलाकों में शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मोहर्रम का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

रिपोर्टः एहसान मंजर

 

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe