Wednesday, July 9, 2025

Related Posts

रांची में एक बार फिर पुलिसकर्मी को कुचलने का प्रयास और आरोपी….

Ranchi: राजधानी में रविवार देर रात एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जब गश्ती ड्यूटी पर तैनात एक पुलिसकर्मी को कुछ अज्ञात युवकों ने जान से मारने की कोशिश की। घटना पुराने विधानसभा भवन के समीप की है। जहां एएसआई अनिल कुमार राम ड्यूटी पर तैनात थे।

जानकारी के अनुसार एएसआई को सूचना मिली थी कि कुछ युवक तेज रफ्तार में गाड़ी चला रहे हैं और राहगीरों से गाली-गलौज कर रहे हैं। मौके पर पहुंचने पर जब एएसआई ने युवकों को समझाने का प्रयास किया तो वे उन्हीं से उलझ गए। स्थिति को गंभीर होता देख उन्होंने पीसीआर (गश्ती वाहन) को बुलाया।

जैसे ही पीसीआर वाहन वहां पहुंची, आरोपियों ने एएसआई को धक्का देकर नीचे गिरा दिया और गाड़ी से कुचलने का प्रयास किया। इतना ही नहीं, भागने के क्रम में आरोपियों ने तेज रफ्तार वाहन से पीसीआर वैन को भी टक्कर मार दी, जिससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।

घटना के बाद पुलिस ने मौके से दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिन्हें कब्जे में लेकर तकनीकी जांच शुरू कर दी गई है। इस मामले में एएसआई अनिल कुमार राम के आवेदन पर अज्ञात युवकों के विरुद्ध जगन्नाथपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस अब मोबाइल फोन और घटनास्थल पर मौजूद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी में जुटी है।

रिपोर्टः अलिशा रानी