चुनाव आयोग नागरिकता देने की संस्था नहीं: अभय दुबे
पटना: नोटबंदी और देशबंदी से भी घातक प्रक्रिया इस बार अपनाई गई है वो है बिहार में भाजपा के इशारे पर चुनाव आयोग द्वारा लाई गई वोटबंदी की प्रक्रिया ये बातें प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में ये बातें बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश राम ने कही। बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि चुनाव आयोग कह रही है कि 36.47 प्रतिशत मतदाताओं के पुनरीक्षण का काम पूरा हो चुका है जबकि इंटरनेट पर अपलोड केवल 11% ही हुआ है यह आंकड़ों में अंतर साफ बता रहा है कि चुनाव आयोग गलत बयानी हमारे 9 जुलाई को आहुत बंद को लेकर कर रही है।
बिहार में चुनाव से पूर्व यह प्रक्रिया संचालित कर चुनाव आयोग बिहार के मतदाताओं को कंफ्यूज कर पूर्वाग्रह से ग्रस्त होकर काम कर रही है। जबकि बीएलओ द्वारा अब तक पूरे फॉर्म मतदाताओं तक बांटे भी नहीं गए हैं। कांग्रेस विधायक दल के नेता डॉ शकील अहमद खान ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चुनाव आयोग भाजपा के इशारे पर काम कर रही है और मतदाता सूची का इतने कम समय में पुनरीक्षण करना ही बता रहा है कि चुनाव आयोग भाजपा के द्वारा तय निर्देशन में काम कर रही है।.
यह भी पढ़ें – नप गये गयाजी के यह दारोगा, इस मामले में एसएसपी ने कर दिया निलंबित…
एआईसीसी के बिहार के नेशनल मीडिया कॉर्डिनेटर अभय दुबे ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि अरुण जेटली ने राज्यसभा में 22 अप्रैल 2002 में एक प्रश्न के उत्तर में कहा था कि स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन की प्रक्रिया सिर्फ घर छोड़कर गए लोग और मृत मतदाता का नाम हटाने की प्रक्रिया है। ये नागरिकता से जुड़ी प्रक्रिया नहीं है। चुनाव आयोग ने अक्टूबर 2024 से छह जनवरी 2025 तक एक समरी रिवीजन की प्रक्रिया कर 243 विधानसभा सीटों पर व्यापक सर्वे किया था और 12 लाख नए वोटर्स के नाम जोड़े गए थे।
चार लाख लोगों के नाम काटे गए थे जिसके बाद सात करोड़ 80 लाख मतदाताओं की सूची जारी की गई थी। नए मतदाताओं को जोड़ने के लिए 18 जून तक ऑनलाइन प्रक्रिया जारी थी। साथ ही एक अक्टूबर तक की तिथि नए मतदाताओं को पंजीकृत होने के लिए दी गई थी। नए मतदाताओं के लिए फॉर्म 6 के तहत आधार कार्ड को मान्य किया गया था। कोई दस्तावेज नहीं होने की स्थिति में सरपंच या वार्ड के द्वारा सत्यापित पहचान को वैध माना गया था।
यह भी पढ़ें – निजी क्षेत्र में भी महिलाओं को देंगे 40 प्रतिशत आरक्षण, पप्पू यादव ने बाबा बागेश्वर पर भी बोला हमला…
संवाददाता सम्मेलन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम, विधायक दल के नेता डॉ शकील अहमद खान, विधान परिषद में दल के नेता डॉ मदन मोहन झा, राष्ट्रीय सचिव सह प्रभारी सुशील पासी, नेशनल मीडिया पैनलिस्ट प्रेमचंद मिश्र, नेशनल मीडिया कॉर्डिनेटर अभय दुबे, कोषाध्यक्ष जितेंद्र गुप्ता, मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़, विधायक प्रतिमा कुमारी दास, महिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ शरवत जहां फातिमा, प्रवक्ता डॉ स्नेहाशीष वर्धन पाण्डेय, शिशिर कौंडिल्य, सोशल मीडिया चेयरमैन सौरभ सिंहा असित नाथ तिवारी, ज्ञान रंजन सहित अन्य नेतागण मौजूद रहें।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- नवोदय विद्यालय में पंखे से लटका मिला छात्र का शव, परिजनों ने कहा…
पटना से स्नेहा राय की रिपोर्ट