Jamtara : जामताड़ा उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी रवि आनंद (भा.प्र.से.) द्वारा कार्यालय के सभागार में जनता दरबार का आयोजन किया गया। इसमे जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए 30 से अधिक फरियादियों ने अपनी समस्याएं रखीं। उपायुक्त ने सभी शिकायतों को गंभीरता से सुना और संबंधित अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए।
ये भी पढ़ें- Lohardaga : भारत बंद को ट्रेड यूनियन संघ ने दिया समर्थन, चुनाव आयोग के खिलाफ जमकर नारेबाजी
Jamtara : पेंशन, भूमि विवाद, सड़क दुर्घटना मुआवजा सहित कई शिकायते मिली
जनता दरबार में मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, आवास, पेंशन, भूमि विवाद, सड़क दुर्घटना मुआवजा, बिजली बिल आदि से संबंधित शिकायतें प्राप्त हुई। कई मामलों का समाधान मौके पर ही किया गया। छह वर्षों से पेंशन के लिए भटक रहे एक दिव्यांग और साढ़े चार साल से पेंशन से वंचित एक बुजुर्ग की पेंशन एक घंटे के अंदर स्वीकृत कर दी गई, जिस पर दोनों फरियादियों ने आभार जताया।
ये भी पढ़ें- Breaking : विधायक जयराम महतो पर महिला ने लगाया अभद्र टिप्पणी का आरोप, अरगोड़ा थाने में केस दर्ज
एक महिला फरियादी ने पति की मृत्यु के बाद पेंशन और अनुकंपा नियुक्ति की मांग की, जिसे गंभीरता से लेते हुए उपायुक्त ने त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। अत्यधिक बिजली बिल और कर्मचारियों के दुर्व्यवहार की शिकायतों पर भी सख्त निर्देश जारी किए गए। उपायुक्त ने कहा कि जनता दरबार आम जनता की समस्याएं जानने और समाधान का प्रभावी माध्यम है। सभी से अपील की कि वे अपनी शिकायतें बेहिचक दरबार में रखें ताकि उनका शीघ्र निराकरण किया जा सके।
निमय मंडल की रिपोर्ट–
Highlights