मोतिहारी : मोतिहारी पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। एसटीएफ की मदद से पुलिस ने 14 वर्षों से फरार चल रहे हार्डकोर नक्सली बैधनाथ पासवान को गिरफ्तार किया है। पकड़ीदयाल के एएसपी मोहिबुल्लाह अंसारी ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि पताही थाना कांड संख्या 123/11 का नामजद अभियुक्त बैधनाथ पासवान, जो शिवहर जिले के श्यामपुर भटहा का निवासी है, जो फेनहारा थाना क्षेत्र में देखा गया है।
मोतिहारी पुलिस ने मुजफ्फरपुर STF की सहायता से छापेमारी कर उसे धर दबोचा
आपको बता दें कि इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मोतिहारी पुलिस ने मुजफ्फरपुर एसटीएफ की सहायता से छापेमारी कर उसे धर दबोचा। बैधनाथ पासवान पर आर्म्स एक्ट, रंगदारी और देशद्रोह जैसे गंभीर धाराओं के तहत मुकदमे दर्ज हैं। वह पिछले 14 वर्षों से पुलिस की पकड़ से बाहर था और लगातार नक्सली गतिविधियों में सक्रिय रहा है।
पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है – ASP अंसारी
एएसपी अंसारी ने बताया कि पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। बैधनाथ की गिरफ्तारी से पुलिस को नक्सली नेटवर्क के अन्य सदस्यों और उनकी गतिविधियों की बड़ी जानकारी हाथ लगी हैं, जिसे पुलिस गुप्त रख कर कार्यवाई कार रही हैं। इस कार्रवाई में पताही थानाध्यक्ष विनीत कुमार, अपर थानाध्यक्ष संजय चौधरी और मुजफ्फरपुर एसटीएफ की टीम की अहम भूमिका रही।
यह भी पढ़े : 3 लाख का इनामी हार्डकोर नक्सली ने किया आत्मसमर्पण
सोहराब आलम की रिपोर्ट
Highlights