Ranchi Desk : पूर्व सीएम रघुवर दास ने आज राजधानी दिल्ली में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर झारखंड आंदोलन के प्रणेता एवं झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन (गुरुजी) के स्वास्थ्य की जानकारी ली गई। गुरुजी के अस्वस्थ होने की खबर से राज्यभर में चिंता का माहौल है।
ये भी पढ़ें- Giridih : इंसानियत जिंदा है, कुत्ते के बच्चे को बचाने में खुद फंस गये फिर हुआ…
Breaking : गुरुजी के शीघ्र स्वास्थ्य होने की कामना की
मुख्यमंत्री ने बताया कि गुरुजी की सेहत में सुधार हो रहा है और डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज जारी है। उन्होंने कहा कि बाबा बैद्यनाथ से प्रार्थना है कि वे गुरुजी को शीघ्र स्वस्थ करें ताकि वे एक बार फिर झारखंड की सेवा में सक्रिय हो सकें।
मदन सिंह की रिपोर्ट–
Highlights