Saturday, September 6, 2025

Related Posts

Ranchi: मानव तस्करी की कोशिश नाकाम, मुरी स्टेशन से दो तस्कर गिरफ्तार, 6 नाबालिग लड़कियां रेस्क्यू

Ranchi: राजधानी रांची में मानव तस्करी को लेकर रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की सतर्कता लगातार रंग ला रही है। रविवार को लगातार दूसरे दिन एक बड़ी कार्रवाई करते हुए आरपीएफ ने मुरी रेलवे स्टेशन से दो मानव तस्करों को गिरफ्तार किया है और छह नाबालिग लड़कियों को उनके चंगुल से सुरक्षित रेस्क्यू किया है।

Ranchi: ऑपरेशन आहट के तहत हुई कार्रवाई

बताया जा रहा है कि रविवार को ऑपरेशन आहट के तहत आरपीएफ पोस्ट मुरी और सीआईबी यूनिट रांची द्वारा मुरी स्टेशन पर विशेष जांच अभियान चलाया गया था। सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर नाबालिग लड़कियों को बहला-फुसलाकर अवैध रूप से बाहर ले जा रहे हैं। इस पर टीम गठित कर प्लेटफॉर्म संख्या 01 पर दो संदिग्ध व्यक्तियों को छह नाबालिग लड़कियों के साथ पकड़ा गया।

Ranchi: पूछताछ में खुलासा

पकड़े गए आरोपी रांची के ग्राम डिमरा के निवासी बताए जा रहे हैं। पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया कि वे इन लड़कियों को आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा ले जा रहे थे, जहां उन्हें नौकरी का झांसा दिया गया था। पकड़े गए आरोपियों के पास से 07 आधार कार्ड, 04 यात्रा टिकट, 01 पैन कार्ड, 02 मोबाइल फोन और 22300 रुपये नगद बरामद किए गए हैं। मोबाइल फोन में कई संदिग्ध नंबर और दस्तावेज भी मिले हैं।

Ranchi: लगातार दूसरे दिन बड़ी सफलता

गौरतलब है कि शनिवार को रांची रेलवे स्टेशन पर भी आरपीएफ की टीम ने मानव तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की थी। उस दिन तीन तस्करों को गिरफ्तार कर आठ नाबालिग लड़कियों को बचाया गया था।

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe