पटना: बिहार में आपराधिक घटनाओं को लेकर एक तरफ RJD समेत पूरा विपक्ष राज्य सरकार पर हमलावर है तो अब नीतीश सरकार में उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने RJD पर बिहार में जंगलराज लाने की कोशिश करने का आरोप लगाया है। राजधानी में पत्रकारों से बात करते हुए उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नेतृत्व वाली सरकार अपराधी के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए कृतसंकल्पित है। अपराधी कोई भी हो बख्शा नहीं जायेगा।
अपराधी जिस भाषा में समझना चाहेंगे उन्हें उसी भाषा में समझाया जायेगा चाहे उनका एनकाउंटर करना पड़े या फिर बुलडोजर चलाना पड़े। उन्होंने RJD पर आरोप लगाते हुए कहा कि राजद के लोग बिहार में अपराध का माहौल बना कर सरकार को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। RJD के संरक्षण में अपराधी लगातार आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं और यह बिहार में जंगलराज लाने की कोशिश है। बिहार में अराजकता लाने की कोशिश कभी सफल नहीं होगी। राज्य सरकार अपराधियों के सफाया के लिए संकल्पित है चाहे अपराधियों का एनकाउंटर करना पड़े या बुलडोजर चलाना पड़े। अपराधियों की संपत्ति जब्त करने में सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी।
यह भी पढ़ें – बेगूसराय में अपराधियों ने दो को गोलियों से भूना, गैंग वार की आशंका…
RJD ने कहा ‘नहीं संभल रही सरकार’
उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के बयान पर भडकी RJD ने भी जबरदस्त पलटवार किया है। पार्टी प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि सरकार ने आम बिहार वासियों को अपराधियों के रहमोकरम पर छोड़ दिया है। अपराध रोकने की दिशा में सरकार बिल्कुल ही गंभीर नहीं है। सरकार से बिहार की स्थिति संभल नहीं रही है और अपराधियो पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- मद्य निषेध टीम की छापेमारी के दौरान चली गोली, एक शराब तस्कर की मौत तो…
Highlights