Wednesday, July 16, 2025

Related Posts

शिव भक्ति से सराबोर ADG कंधे पर कांवर ले चले देवघर, श्रद्धालुओं ने कहा ‘वर्दीधारी…’

[iprd_ads count="2"]

बांका: यूँ तो पवित्र महीना सावन की शुरुआत के साथ ही देश भर में माहौल शिवमय बना हुआ है। इसके साथ ही सावन की पहली सोमवारी पर तो मानों श्रद्धा उमड़ ही पड़ी। इसी कड़ी में बिहार पुलिस के ADG राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो, आधुनिकीकरण एवं यातायात सुधांशु कुमार भी कंधे पर कांवर लेकर पैदल यात्रा करते हुए दिखाई दिए। ADG सुधांशु कुमार अपने परिवार के साथ कांवर लेकर पैदल यात्रा करते हुए दिखाई दिए।

सोमवार को वे शिव भक्ति में सराबोर कांवरियों के साथ यात्रा करते हुए सरकारी धर्मशाला अबरखा पहुंचे, जहां श्रद्धालु और स्थानीय प्रशासन ने उनका स्वागत किया। ADG सुधांशु कुमार के साथ इस यात्रा में बेलहर के एसडीपीओ राजकिशोर कुमार, बेलहर थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद, कटोरिया के थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय और सुइया थानाध्यक्ष विशाल कुमार भी पैदल यात्रा करते हुए दिखाई दिए।

अपने साथ ADG को कांवर लेकर यात्रा करते हुए देख श्रद्धालुओं ने कहा कि जब इस तरह से पुलिस के बड़े अधिकारी श्रद्धा और भक्ति भाव दिखाते हैं तो फिर श्रद्धालुओं में अलग ही प्रेरणा का संचार होता है। वर्दीधारी लोगों के इस तरह से कांवर यात्रा में शामिल होने से श्रद्धा और सुरक्षा दोनों ही भाव जगते हैं।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-    मद्य निषेध टीम की छापेमारी के दौरान चली गोली, एक शराब तस्कर की मौत तो…