Saturday, September 27, 2025

Related Posts

जंजीरों में खुद को कैद कर श्रद्धालु चला देवघर, कहा…

बांका: सावन का पवित्र महीना शुरू होने के साथ ही सुल्तानगंज के अजगैबीनाथ धाम से गंगा जल लेकर देवघर जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी है। इस दौरान श्रद्धालु एक से एक तरीका अपना का आकर्षण का भी केंद्र बन रहे हैं। इसी कड़ी में एक श्रद्धालु ने अपने आप को लोहे की जंजीर से जकर खुद को कैदी बम बना लिया है। यह कैदी बम है जहानाबाद का शंभू जिसने कहा कि हमें तो भगवान भोले ने अपना कैदी बना लिया है।

यह भी पढ़ें – शिव भक्ति से सराबोर ADG कंधे पर कांवर ले चले देवघर, श्रद्धालुओं ने कहा ‘वर्दीधारी…’

हम उनकी भक्ति में पूरी तरह से कैद हो चुके हैं इसलिए अपने आप को जंजीरों में कैद कर दर्शन करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भगवान भोलेनाथ मेरे सपनों में आये थे और उन्होंने कहा कि तुमसे कोई गलती हुई है जिसका प्रायश्चित कैदी बन कर करना होगा। शंभू ने बताया कि वह पिछले 20 वर्षों से कांवर यात्रा कर रहे हैं। शंभू जहां से भी गुजर रहे हैं श्रद्धालु समेत स्थानीय लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बनते जा रहे हैं।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-    आपराधिक घटनाओं के जरिये RJD कर रही बिहार का माहौल खराब, डिप्टी सीएम के बयान पर भड़की पार्टी ने कहा…

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe