Giridih: एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। इस भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार एक नाबालिग समेत दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना गिरिडीह-धनबाद मुख्य मार्ग पर चतरो के पास की है। वहीं एक मासूम बाल-बाल सुरक्षित बचा। मृतकों की पहचान देवरी थाना क्षेत्र के मंझीलाडीह निवासी गौतम तिवारी (8 वर्ष) और मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के रानीडीह निवासी राजेश तुरी (23 वर्ष )के रूप में की गई है।
Giridih: भीषण सड़क हादसा
मिली जानकारी के अनुसार, तीनों एक बाइक पर सवार होकर भोरणडीहा से छठियारी का निमंत्रण देने अपने परिचित के घर जा रहे थे। इसी दौरान चतरो के पास इनकी बाइक अज्ञात वाहन की चपेट में आ गई। इसके बाद नाबालिग और एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद गिरिडीह-धनबाद मुख्य मार्ग के चतरो के पास स्थानीय ग्रामीणों और मृतक के परिजनों के द्वारा सड़क को जाम कर दिया गया। वहीं सड़क जाम के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई।
Giridih: घटना के बाद वाहनों की लगी लंबी कतार
इधर घटना की सूचना मिलने के बाद बीडीओ गणेश रजक, मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो सदलबल मौके पर पहुंचे और सड़क जाम कर रहे लोगों को समझा बुझा कर पुलिस ने सड़क जाम को हटाया और दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। वहीं मृतक के परिजनों को दाह संस्कार के लिए 20 हजार रुपये नगद दिया गया है।
Giridih: पुलिस ने चार वाहनों को पकड़ा
घटना को लेकर बीडीओ गणेश रजक ने बताया कि चतरो के पास सड़क दुर्घटना हुई है, जिसमें नाबालिग समेत दो युवकों की मौत हुई है। स्थानीय ग्रामीणों से पता चला है कि बाइक को किसी कन्टेनर ने टक्कर मारी है। फिलहाल पुलिस ने चार वाहनों को पकड़ा है। अभी स्पष्ट नहीं हुआ है कि बाइक किस वाहन की चपेट में आई थी। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद प्रावधान के अनुसार मृतक के परिजनों को मुआवजा दिया जाएगा।
नमन नवनीत की रिपोर्ट
Highlights