सिवान : बिहार के सिवान जिले में एक प्राइवेट अस्पताल का लापरवाही का मामला सामने आया। जहां बुधवार की रात प्राइवेट हॉस्पिटल में प्रसव कराने आई महिला का सही इलाज नहीं होने के दौरान मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों ने डॉक्टर श्वेता रानी और प्राइवेट हॉस्पिटल की लापरवाही के कारण महिला की मौत होने का आरोप लगाते हुए परिजनों ने जमकर रात भर बवाल काटा और हंगामा करते रहे।
घटना की खबर सुनकर पुलिस मौक पर पहुंची और परिजनों को समझा कर जांच में जुटी
वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद महादेवा थाने की पुलिस और डायल 112 मेट्रो अस्पताल पहुंचकर परिजनों के द्वारा लगाए हुए आरोप पर मामले की जांच पड़ताल में महादेवा थाने की पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। प्राइवेट हॉस्पिटल के स्टाफ के द्वारा प्रसव के दौरान महिला की मौत के बाद अस्पताल के डॉक्टर के द्वारा प्राइवेट एंबुलेंस बुलाकर मरी हुई महिला को रेफर कर दिया गया। मरी हुई महिला को दो घंटे तक एंबुलेंस में बैठा कर घुमाता रहा। एंबुलेंस चालक जहां परिजनों ने हॉस्पिटल में जब हंगामा करना शुरू किया। तब दो घंटे बाद अस्पताल बॉडी को लेकर एंबुलेंस चालक पहुंचा।
यह भी देखें :
महिला दो जुड़वा बच्चे के जन्म देने के बाद तड़प-तड़प कर तोड़ दी दम
इस पूरे मामले पर परिजनों का कहना है कि प्राइवेट हॉस्पिटल में डॉ. श्वेता कुमारी से कई महीनों से मरीज को दिखाया जा रहा था। जहां डॉ. श्वेता ने बताया कि सब कुछ ठीक है। आप बुधवार के दिन मरीज को लाकर हॉस्पिटल में एडमिट कर दीजिएगा हम नॉर्मल डिलीवरी करवा देंगे। महिला से प्रसव के दौरान दो जुड़वा बच्चे हुए। बच्चे के जन्म होने के बाद महिला ने तड़प-तड़प कर दम तोड़ दी। वहीं परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में सारी सुविधाएं होने के बाद महिला की मौत क्यों हुई। वहीं महिला की मौत के होने के बाद अस्पताल के डॉक्टर फरार हैं।
यह भी पढ़े : अस्पताल प्रबंधक द्वारा मरीज से मारपीट, पीड़ित ने कहा- सिवान पुलिस सिर्फ देखती रहती है तमाशा…
रवि कुमार की रिपोर्ट
Highlights