धनबाद:धनबाद जिले के सुदामडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत नुनूडीह से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां दहेज के लिए एक गर्भवती महिला की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मृतका की पहचान नुनूडीह निवासी अमन गोराई की पत्नी के रूप में हुई है। मृतका के मायके वालों ने आरोप लगाया है कि दहेज में गाड़ी की मांग को लेकर उसके पति और ससुरालवालों ने उसे लगातार प्रताड़ित किया और आखिरकार हत्या कर दी।
परिजनों ने बताया कि अमन गोराई ने कुछ दिनों पहले ही लड़की के परिवार से चारपहिया वाहन खरीदने के लिए पैसे की मांग की थी। मांग पूरी नहीं होने पर मृतका के साथ मारपीट की गई। जब परिजन उसकी खोज-खबर लेने पहुंचे, तो महिला मृत अवस्था में पाई गई। उसके शरीर पर कई स्थानों पर चोट के गंभीर निशान पाए गए हैं, जिससे यह स्पष्ट होता है कि उसकी बेरहमी से पिटाई की गई थी।
घटना की सूचना मिलते ही सुदामडीह पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस ने मृतका के पति अमन गोराई सहित ससुराल पक्ष के अन्य सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी गई है।
परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है और वे दोषियों को जल्द से जल्द सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं। बता दें कि मृतका की शादी करीब दो साल पहले हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार नुनूडीह निवासी अमन गोराई के साथ हुई थी।