मोतिहारी : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थोड़ी देर पहले मोतिहारी पहुंचे। पीएम मोदी खुली जीप में सीएम नीतीश कुमार दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा के साथ सभा स्थल के लिए रवाना हुए। फूलों की बारिश के साथ पीएम मोदी का स्वागत किया गया। मोतिहारी सभा स्थल पर भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद हैं। पीएम नरेंद्र मोदी बिहार की परिकल्पना के तहत बिहार के मोतिहारी जिले में आज 7200 करोड़ रुपए से अधिक की रेल, सड़क, मत्स्य, ग्रामीण विकास और सूचना प्रौद्योगिकी से जुड़ी विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी खुली जीप में रोड शो कर रहे हैं।
यह भी पढ़े : मोतिहारी में PM मोदी, देंगे करोड़ों की सौगात, कहा- बिहार के लिए आज ऐतिहासिक दिन