बोकारो: बोकारो के अलकुशा काशी टोला में शुक्रवार सुबह पारिवारिक विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जहां एक विकलांग व्यक्ति की हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान 40 वर्षीय कमल दास के रूप में हुई है, जो चलने-फिरने में असमर्थ थे। स्थानीय लोगों के अनुसार, इसी मोहल्ले में रहने वाले 45 वर्षीय ऑटो चालक शिबू दास ने डंडे से सिर पर वार कर कमल की जान ले ली।
मामले की जड़ एक पुराने विवाद से जुड़ी है। शिबू को यह आपत्ति थी कि उसकी बेटी अकसर कमल की पत्नी सुसनी देवी के संपर्क में रहती थी। इसे लेकर कई बार दोनों परिवारों के बीच कहासुनी हो चुकी थी। शुक्रवार सुबह भी शिबू ने सुसनी देवी को गाली दी, जिसे सुन विकलांग कमल ने आपत्ति जताई। इसके बाद शिबू ने अचानक डंडे से उन पर हमला कर दिया।
गंभीर रूप से घायल कमल को इलाज के लिए पहले बोकारो सदर अस्पताल ले जाया गया, फिर के एम मेमोरियल और अंततः रांची स्थित रिम्स रेफर किया गया। लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
कमल दास की पत्नी सुसनी देवी पड़ोस के घरों में काम कर परिवार चलाती थीं। उनके दो छोटे बच्चे हैं। इस घटना से मोहल्ले में शोक और गुस्सा दोनों है। स्थानीय लोगों ने शनिवार को चास थाना में पहुंचकर आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कराई और शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की।
मामले की पुष्टि करते हुए सीडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि घटना आपसी विवाद का परिणाम है और पुलिस द्वारा जांच जारी है। फिलहाल आरोपी फरार है, लेकिन उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है।