नौबतपुर : नौबतपुर थाना में हुए बीते दो साल पूर्व पुत्र की हत्या के मामले में गवाही देने को लेकर पिता को जान से मारने की धमकी बेऊर जेल से अपराधियों ने दिया है। लगातार फोन के जरिए धमकी दिया जा रहा है। जिसके बाद पटना पश्चिम सिटी एसपी भानु प्रताप को जानकारी मिली। जिसके बाद उन्होंने दानापुर थाना के पुलिस के सहायता से पिता को उनके घर तक पहुंचाया गया। लेकिन शनिवार को सुबह में भी अपराधियों ने बेऊर जेल से फोन पर पिता को जान से मारने की धमकी दी।
अगर गवाही दिया तो जान मार दिया जाएगा – पीड़ित
उन्होंने कहा कि अगर गवाही दिया तो जान मार दिया जाएगा। उसके बाद पूरा परिवार डर के माहौल में जीने को मजबूर है। जिसके बाद पिता अनिल कुमार सिंह ने नौबतपुर थाना लिखित आवेदन दिया है। थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि पुलिस मामले कि जांच कर रही है और जल्द इस पर कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि इब्राहिमपुर गांव निवासी अनिल कुमार सिंह के पुत्र राहुल को गांव में ही अपराधियों ने गोली मारकर दिन में ही गांव में हत्या कर दिया था।
यह भी देखें :
यह भी पढ़े : पटना शूटआउट : चंदन हत्याकांड में तौसीफ सहित सभी शूटर गिरफ्तार, बंगाल से STF ने धर दबोचा
अवनीश कुमार की रिपोर्ट
Highlights