पटना: राजधानी पटना में स्थित AIIMS हॉस्पिटल के हॉस्टल में एक मेडिकल छात्र की संदिग्ध मौत हो गई। छात्र की मौत के बाद एक तरफ जहां AIIMS प्रबंधन में हड़कंप मच गया वहीं दूसरी तरफ पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुट गई है। फिलहाल छात्र के मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। जानकारी के अनुसार AIIMS के हॉस्टल नंबर 10 में स्थित कमरा नंबर 515 में रह रहे मेडिकल छात्र उड़ीसा निवासी यादवेंद्र साहू उर्फ अरविंद की संदिग्ध मौत हो गई। वह एमडी प्रथम वर्ष का छात्र था।
हॉस्टल के अन्य छात्रों ने बताया कि कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। काफी देर तक जब दरवाजा नहीं खुला तो अन्य छात्रों ने एम्स प्रबंधन को मामले की सूचना दी। AIIMS प्रबंधन ने मामले की सूचना फुलवारीशरीफ थाना की पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जब कमरे न दरवाजा तोड़ा तो अंदर छात्र का शव बरामद हुआ जिसके बाद छात्र समेत एम्स में हड़कंप मच गया।
मामले में फुलवारी डीएसपी सुशील कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है और कमरे से साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं। मौत के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों की पुष्टि हो पाएगी। घटना के बाद से AIIMS परिसर में मातम का माहौल है और छात्र समुदाय में गहरी संवेदना है। पुलिस परिजनों से संपर्क कर रही है और आगे की कार्रवाई जारी है।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- ADG कुंदन कृष्णन ने मांगी माफी, अपने इस बयान को लेकर आ गए थे निशाने पर…
पटना से पृथ्वी कुमार की रिपोर्ट