Sunday, July 20, 2025

Related Posts

Bokaro: सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सल प्रभावित क्षेत्र से मिले ये हथियार

[iprd_ads count="2"]

Bokaro: गोमिया के नक्सल प्रभावित क्षेत्र बिरहोरडेरा और काशीटांड के जंगलों में सर्च ऑपरेशन के दौरान एक SLR राइफल, SLR की 20 गोली, एक इंसास की मैगज़ीन, एक SLR मैगज़ीन, दो बंडल कोडेक्स वायर, और एक डेटोनेटर मिले, जिसे बीडीबीएस टीम द्वारा बिनष्ट कर दिया गया। हथियार के ये सामान पुलिस और संयुक्त टीम के सर्च ऑपरेशन के दौरान मिले।

Bokaro: मुठभेड़ में 5 लाख का इनामी नक्सली ढेर

बताते चलें कि, ये बोकारो के गोमीया का वही बिरहोरडेरा जंगल है, जहां पिछले दिनों 16 जुलाई को पुलिस और कोबरा बटालियन 209 के सर्च ऑपरेशन चलाए जाने के दौरान नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई थी, जिसमें 5 लाख का इनामी नक्सली कुंवर मांझी मारा गया था। साथ ही एक ग्रामीण की मौत हुई थी। पुलिस ने उस समय भी एक AK 47 सहित गोली और अन्य सामान बरामद किए थे। फिर 18 जुलाई को सर्च ऑपरेशन चलाया गया, जहां पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली।

Bokaro: सर्च ऑपरेशन लगातार जारी

बोकारो एसपी ने कहा कि ये इनामी नक्सली वीरसेन का दस्ता है और इसमें सहदेव सोरेन जो चीफ कमांडर है, जिसमें इस दस्ते में करीब 12 से 15 नक्सली है, जिन तक बहुत जल्द ही पुलिस पहुंचेगी। बोकारो एसपी ने आगे कहा कि इन हथियारों की जांच की जा रही है कि क्या इसे कही से लूटा गया है या फिर कहां से इन नक्सलियों के पास इतना अत्याधुनिक हथियार आया है। सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है और सर्च ऑपरेशन भी लगातार जारी है। इसे पुलिस और कोबरा बटालियन के द्वारा चलाया जा रहा है।

चुमन कुमार की रिपोर्ट