Sunday, July 20, 2025

Related Posts

जीजीईएस के छात्रों का पावरिका लिमिटेड कंपनी ने स्टाइपेंड के साथ किया चयन

[iprd_ads count="2"]

बोकारो. गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसायटीज टेक्निकल कैंपस, एन. ए. ए. सी. द्वारा बी + + ग्रेड प्रत्यायित, इंजिनीयरिंग और मैनेजमेंट कालेज, बोकारो में कैंपस प्लेसमेंट में आयी पावरिका लिमिटेड कंपनी (ए. ए. क्रिसिल रेटिंग कंपनी) ने कालेज के निम्नलिखित छात्रों को रु. 25,000/- प्रति माह स्टाईपेंड तथा आवास सुविधा देते हुए, चयनित किया है।
1. विक्रांत कुमार (मेकेनिकल इंजिनियर) 2. प्रत्युष राज (ई.सी.ई.) 3. राकेश रमानी (सीविल इंजीनियरिंग )। ये छात्र 6 महीने के लिए प्रशिक्षु रहेंगे। तत्पश्चात पूर्णरूपेण कार्यरत होंगे। छात्रों का चयन औनलाइन साक्षात्कार द्वारा किया गया तथा उन्हें गुजरात एवं महाराष्ट्र के विभिन्न प्रोजेक्ट्स में पदस्थापित किया जाएगा।

कालेज निदेशक डा. प्रियदर्शी जरुहार ने पावरिका कंपनी के पूर्णकालिक निदेशक प्रदीप गुप्ता का धन्यवाद ज्ञापन किया। ज्ञात हो पावरिका लिमिटेड कंपनी डीजल जेनरेटर सेट के निर्माण के साथ ही विंड पावर एनर्जी के क्षेत्र की अग्रणी कंपनी है। यह कुम्मीन्स की सहयोगी कंपनी के रूप में भी जानी जाती है। संस्थान के अध्यक्ष तरसेम सिंह एवं सचिव सुरेंद्र पाल सिंह ने चयनित छात्रों को बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की मंगलकामना की।