बोकारो: बोकारो के चास स्थित आईटीआई मोड़ पर संचालित शिव हॉस्पिटल के अल्ट्रासाउंड कक्ष को जिला प्रशासन ने देर रात सील कर दिया। यह कार्रवाई चास एसडीओ प्रांजल ढांडा और जिला स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम द्वारा की गई। दो दिन पहले अस्पताल के अल्ट्रासाउंड क्लिनिक के खिलाफ शिकायत मिली थी कि यहां बिना वैध लाइसेंस के अल्ट्रासाउंड जांच की जा रही है और गुप्त रूप से लिंग परीक्षण भी किया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिला प्रशासन को यह सूचना मिली थी कि शिव हॉस्पिटल में नियमों को ताक पर रखकर अल्ट्रासाउंड सेवाएं दी जा रही हैं, जबकि संबंधित जांच के लिए जरूरी लाइसेंस नहीं है। सूचना के आधार पर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की, जिसके बाद क्लिनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट के उल्लंघन के तहत अल्ट्रासाउंड कक्ष को सील कर दिया गया।
सूत्रों की मानें तो अस्पताल के पास सामान्य चिकित्सकीय सेवाओं का लाइसेंस है, लेकिन अल्ट्रासाउंड सेवाओं के लिए अलग से कोई वैध पंजीकरण नहीं था। साथ ही लिंग परीक्षण जैसे गंभीर आरोपों की भी जांच की जा रही है।
कार्रवाई के दौरान प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने मीडिया से दूरी बनाए रखी और कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया। अब इस मामले में विस्तृत जांच की जा रही है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।
रिपोर्टर: चुमन कुमार