नई दिल्ली: संसद का मानसून सत्र 21 जुलाई से शुरू हो रहा है। मानसून सत्र के दौरान इंडिया गठबंधन सरकार को घेरने की पूरी कवायद में जुटा हुआ है। इसे लेकर शनिवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर इंडिया गठबंधन के 24 दलों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मानसून सत्र के दौरान सरकार को घेरने के लिए रणनीति तैयार की गई।
बैठक में कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी, समाजवादी पार्टी के रामगोपाल यादव, शिवसेना (UBT) के उद्धव ठाकरे, राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माले) लिबरेशन के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य और कुछ अन्य नेता शामिल हुए।
इंडिया गठबंधन की बैठक के बाद कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि बैठक बहुत ही सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई। सबका एक स्वर रहा और सभी पार्टियों ने आपसी सहमति से रणनीति तैयार की। बैठक में पहलगाम आतंकी हमले पर सरकार को घेरने की रणनीति पर भी चर्चा की गई। इसके साथ ही भारत पाकिस्तान संघर्ष विराम के लिए ट्रंप के दावों पर विपक्ष ने सरकार को घेरने की रणनीति तैयार की है।
इसके साथ ही इंडिया गठबंधन की बैठक में बिहार में चल रहे गहन मतदाता पुनरीक्षण पर भी सवाल खड़े करने को लेकर रणनीति तैयार की गई। प्रमोद तिवारी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली सरकार जिस तरह से देश के हितों के अनदेखी कर रही है, उसके खिलाफ विपक्ष एकजुट है। उन्होंने कहा, ‘हम चाहते हैं कि संसद चले, लेकिन विपक्ष को मुद्दे उठाने का अवसर मिलना चाहिए और सरकार जवाब दे।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- अगले 5 वर्षों में बिहार में दिखेगा उद्योग और रोजगार, संजय झा ने कहा ‘सिर्फ काम के…’