नालंदा: नालंदा विधानसभा क्षेत्र के मोहनपुर गांव में जन सुराज पार्टी ने बिहार बदलाव संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने की। बैठक में पार्टी की मजबूती और आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने जन सुराज की सरकार बनने पर शराबबंदी बंद करने की बात कही वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने बिहार के विकास की बात की।
उन्होंने कहा कि बिहार में विकास की बात कोई नहीं करता लेकिन अगड़ा-पिछड़ा और जातिय जनगणना की बात सभी लोग करते हैं। बिहार में बेरोजगारी है, पलायन है इसे रोकने के लिए उद्योग धंधे और रोजगार की चर्चा भी कोई नहीं करते हैं। हमारी सरकार बनेगी तो हम बिहार में शिक्षा और रोजगार पर जोर देंगे। हमारा मुख्य उद्देश्य होगा बिहार से पलायन रोकना और बिहार को सर्वश्रेष्ठ राज्यों में शुमार करना।
यह भी पढ़ें – इलाज करने के लिए कह दिया तो बेकाबू हो गये डॉक्टर, वायरल वीडियो में…
इस दौरान उन्होंने राज्य में बढ़ रहे आपराधिक घटनाओं को लेकर कहा कि बिहार का गृह विभाग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास है बावजूद अगर बिहार में आपराधिक घटनाओं में वृद्धि हो रही है तो इसके लिए जिम्मेवार भी मुख्यमंत्री ही हैं।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- बेतिया में मेयर ने वृद्धाश्रम का किया उद्घाटन, कहा ‘इनकी सेवा करना हमारा…’
नालंदा से मिथुन कुमार की रिपोर्ट




































